Sri Lanka vs South Africa, Chester-le-Street Weather Forecast Report Today: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। यह मैच रिवर साइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जायेगा। मैच के दौरान शुरुआती कुछ समय तक हल्के बादल छाए रहने के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि बाद में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मैच का पूरा आनंद उठा सकते हैं। वर्ल्ड कप में चेस्टर ली स्ट्रीट स्टेडियम में ये पहला मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका की कोशिश इस मैच को जीत खास बचाने की होगी।
दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा टूर्नामेंट में खुद को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में नई जान फूंक दी है। वर्ल्ड कप जीत की प्रबल दावेदार टीम को हरा टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
दोनों ही टीम बल्लेबाजी में अभी तक फ्लॉप रही है। फैंस को अभी भी श्रीलंका और अफ्रीका के खिलाड़ियों के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। अफ्रीका के पास खोने को कुछ नहीं है लिहाजा वह खतरनाक साबित हो सकती है।
लसिथ मलिंगा सहित टीम के बाकी गेंदबाजों ने मिलकर जिस तरह से छोटे लक्ष्य का बचाव किया वो काबिले तारीफ था । श्रीलंका की गेंदबाजी लय में दिखाई पड़ रही है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
श्रीलंका की टीम का इरादा जहां अपने अभियान में नई जान फूंकने का होगा तो वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका दक्षिण अफ्रीका 1996 की चैंपियन टीम को हराकर अपनी क्षमता दिखाने का प्रयास करेगा।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 में से 3 टीमों का फैसला होना अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया को छोड़ बाकी सभी टीमें अभी टॉप फोर के लिए संघर्ष कर रही है। न्यूजीलैंड और भारत को छोड़ बाकी टीमों को यहां पहुंचने के लिए लगातार जीत दर्ज करने होंगे।
अफ्रीकी टीम के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है, लिहाजा वह श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर गाड़ी वापस पटरी पर लाना चाहेगी। टीम ने इससे पहले श्रीलंका को अपने घर पर वनडे में केलीन स्विप किया था।
श्रीलंका के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा। श्रीलंका की टीम अगर यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी वर्ना आगे का सफर टीम के लिए लगभग खत्म हो जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की 20 रन की जीत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की दावेदारी को रोचक बना दिया है। श्रीलंका की टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है।
पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला की जोड़ी से टीम मैनेजमेंट और कप्तान फॉप डु प्लेसिस को खासी उम्मीदें थी, लेकिन इस पर वह खड़े नहीं उतर सकें।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट सबसे बड़े सिरदर्द उनके बल्लेबाज रहे हैं। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडल ऑर्जर तक उनके बल्लेबाजों ने निराश किया है। ऐसे में टीम की कोशिश बचे हुए मैचों को जीत सम्मान के साथ वर्ल्ड कप से विदाई लेने की होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ मि्लाी शानदार जीत के बाद श्रीलंकन टीम इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। टीम के लिए चिंता का विषय उनके उनुभवी खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा का आउट ऑफ फॉर्म होना है।
श्रीलंका की टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। टीम को हालांकि सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।
दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, अविश्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना।
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडम मार्करम, हाशिम अमला, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, क्रिस मौरिस, रेसी वान डेर दुसेन।