Sri Lanka vs South Africa, Chester-le-Street Weather Forecast Report Today: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। यह मैच रिवर साइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जायेगा। मैच के दौरान शुरुआती कुछ समय तक हल्के बादल छाए रहने के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि बाद में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मैच का पूरा आनंद उठा सकते हैं। वर्ल्ड कप में चेस्टर ली स्ट्रीट स्टेडियम में ये पहला मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका की कोशिश इस मैच को जीत खास बचाने की होगी।

दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा टूर्नामेंट में खुद को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में नई जान फूंक दी है। वर्ल्ड कप जीत की प्रबल दावेदार टीम को हरा टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

Live Blog

12:01 (IST)28 Jun 2019
बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार

दोनों ही टीम बल्लेबाजी में अभी तक फ्लॉप रही है। फैंस को अभी भी श्रीलंका और अफ्रीका के खिलाड़ियों के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। अफ्रीका के पास खोने को कुछ नहीं है लिहाजा वह खतरनाक साबित हो सकती है।

11:38 (IST)28 Jun 2019
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

लसिथ मलिंगा सहित टीम के बाकी गेंदबाजों ने मिलकर जिस तरह से छोटे लक्ष्य का बचाव किया वो काबिले तारीफ था । श्रीलंका की गेंदबाजी लय में दिखाई पड़ रही है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। 

11:18 (IST)28 Jun 2019
श्रीलंका का काम बिगाड़ना चाहेगा अफ्रीका

श्रीलंका की टीम का इरादा जहां अपने अभियान में नई जान फूंकने का होगा तो वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका दक्षिण अफ्रीका 1996 की चैंपियन टीम को हराकर अपनी क्षमता दिखाने का प्रयास करेगा।

11:00 (IST)28 Jun 2019
लगातार जीतने होंगे मैच

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 में से 3 टीमों का फैसला होना अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया को छोड़ बाकी सभी टीमें अभी टॉप फोर के लिए संघर्ष कर रही है। न्यूजीलैंड और भारत को छोड़ बाकी टीमों को यहां पहुंचने के लिए लगातार जीत दर्ज करने होंगे।

10:47 (IST)28 Jun 2019
अफ्रीका को जीत का भरोसा

अफ्रीकी टीम के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है, लिहाजा वह श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर गाड़ी वापस पटरी पर लाना चाहेगी। टीम ने इससे पहले श्रीलंका को अपने घर पर वनडे में केलीन स्विप किया था।

10:25 (IST)28 Jun 2019
करो या मरो वाला मैच

श्रीलंका के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा। श्रीलंका की टीम अगर यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी वर्ना आगे का सफर टीम के लिए लगभग खत्म हो जाएगा।

 
09:55 (IST)28 Jun 2019
सेमीफाइनल में जगह बना सकती है श्रीलंका

इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की 20 रन की जीत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की दावेदारी को रोचक बना दिया है। श्रीलंका की टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

09:37 (IST)28 Jun 2019
डिकॉक और हाशिम ने किया निराश

पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला की जोड़ी से टीम मैनेजमेंट और कप्तान फॉप डु प्लेसिस को खासी उम्मीदें थी, लेकिन इस पर वह खड़े नहीं उतर सकें।

09:20 (IST)28 Jun 2019
लगातार हार झेल रही दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट सबसे बड़े सिरदर्द उनके बल्लेबाज रहे हैं। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडल ऑर्जर तक उनके बल्लेबाजों ने निराश किया है। ऐसे में टीम की कोशिश बचे हुए मैचों को जीत सम्मान के साथ वर्ल्ड कप से विदाई लेने की होगी। 

09:04 (IST)28 Jun 2019
आउट ऑफ फॉर्म मैथ्यूज और थिसारा

इंग्लैंड के खिलाफ मि्लाी शानदार जीत के बाद श्रीलंकन टीम इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। टीम के लिए चिंता का विषय उनके उनुभवी खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा का आउट ऑफ फॉर्म होना है। 

08:44 (IST)28 Jun 2019
श्रीलंका को जीतने होंगे सभी मैच

श्रीलंका की टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। टीम को हालांकि सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।

08:19 (IST)28 Jun 2019
श्रीलंका की टीम

दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, अविश्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना।

07:53 (IST)28 Jun 2019
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडम मार्करम, हाशिम अमला, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, क्रिस मौरिस, रेसी वान डेर दुसेन।