श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। टीम की कोशिश यहां श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने की होगी। वहीं श्रीलंका की टीम सम्मान बचाने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी। आखिरी मैच में चोटिल जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस चोट के कारण उनके श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच और टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी संशय खड़ा हो गया है।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में बेयरस्टो टीम के साथ नहीं खेल पाए थे। उन्हें शुक्रवार को अभ्यास के तहत फुटबाल खेलने के दौरान टखने में चोट लगी थी। ऐसे में चौथे वनडे मैच में उनके स्थान पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड प्रबंधन ने अब घोषणा की है कि बेयरस्टो कोलंबो में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच और इसके बाद होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे।

Live Blog

Sri Lanka vs England 5th ODI Playing 11, Live Cricket Score Updates: 

14:10 (IST)23 Oct 2018
मॉर्गन नहीं खेल रहे हैं आज का मैच

श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह जोस बटलर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

13:44 (IST)23 Oct 2018
श्रीलंका के लिए जीत जरूरी

पहले ही सीरीज गंवा चुकी श्रीलंका की कोशिश अंतिम मैच को जीत सम्मान बचाने की होगी। वहीं इंग्लैंड पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है।

13:14 (IST)23 Oct 2018
यह हो सकती है इंग्‍लैंड की टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), आदिल रशीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोईन अली, एलेक्स हेल्स, जो रूट, ओली स्टोन, टॉम कर्रन।

12:55 (IST)23 Oct 2018
कैसा रहा है रंगना हेराथ का करियर

अपने टेस्ट करियर में रंगना हेराथ ने कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं और 430 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 71 वनडे मैचों में 74 और 17 टी-20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें सबसे सफलतम गेंदबाज हैं।

12:33 (IST)23 Oct 2018
बारिश ने पहले वनडे में डाला था खलल

पहले वनडे मैच में बारिश से बाधित मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 31 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन (92), जोए रूट (71) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवरों में पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए थे तभी बारिश ने दस्तक दी और दोबारा मैच नहीं हो सका। अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया। 

12:11 (IST)23 Oct 2018
पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे हेराथ

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रंगना हेराथ ने क्रिकेट जगत से संन्यास का फैसला कर लिया है। हेराथ इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच छह नवंबर को गॉल में खेला जाएगा। इसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और इसी मैदान से वह विदाई भी लेंगे।

11:51 (IST)23 Oct 2018
बेयरस्‍टो की चोट पर दिया जाएगा ध्‍यान

इंग्लैंड प्रबंधन ने घोषणा की है कि बेयरस्टो कोलंबो में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच और इसके बाद होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, "हर रोज उनकी चोट पर ध्यान दिया जाएगा और उनके सुधार की जांच की जाएगी। आगामी समय में उनकी चोट से संबंधित जानकारियां भी साझा की जाएगी।"

11:33 (IST)23 Oct 2018
आखिरी वनडे मैच नहीं खेलेंगे चोटिल बेयरस्टो

श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी बचे मैच में चोटिल जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस चोट के कारण उनके श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच और टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी संशय खड़ा हो गया है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में बेयरस्टो टीम के साथ नहीं खेल पाए थे। उन्हें शुक्रवार को अभ्यास के तहत फुटबाल खेलने के दौरान टखने में चोट लगी थी। ऐसे में चौथे वनडे मैच में उनके स्थान पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया था। 

11:19 (IST)23 Oct 2018
यह है श्रीलंका की टी-20 टीम

टीम : थिसारा परेरा (कप्तान), दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, कुशल जनिथा परेरा, कुशल मेंडिस, धनंयज डी सिल्वा, दासुन शनका, कामिंडु मेंडिस, इसुरू उदाना, लसिथ मलिंगा, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय, कासुन रजिथा, नुवान प्रदीप, लक्षण संदकाना।

10:56 (IST)23 Oct 2018
श्रीलंका की टी-20 टीम में लौटे मलिंगा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान थिसारा परेरा को सौंपी गई है। टीम में काफी बदलाव हुए हैं और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की लंबे समय बाद वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच की तुलना में इस टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। उस टीम की कप्तानी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को टीम से बाहर जाना पड़ा तो वहीं सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को भी टीम में जगह नहीं मिली है।