Sri Lanka vs Bangladesh, SL vs Ban 2nd ODI Dream11, Playing 11 Prediction LIVE Updates: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कोलम्बो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। बांग्लादेश ने वर्ल्डकप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ऐसे में श्रीलंका के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।

श्रीलंका को पहले मैच में 91 रनों से जीत मिली थी। इस मैच में अपना आखिरी इंटरनैशनल वनडे मैच खेल रहे लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट झटका था। वहीं कुसल मेंडिस ने शानदार शतक जड़ने का काम किया। कुसल मेंडिस के अलावा श्रीलंका को अपने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश – तमीम इकबाल (कप्तान), सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, शफीउल इस्लाम, तयाजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

श्रीलंका– अविश्का फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, अकिला दानंजया, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा।

Live Blog

13:44 (IST)28 Jul 2019
मेंडिस फिर बना सकते हैं रन

पहले मैच में शतक जड़ने वाले कुसल मेंडिस एक बार फिर बांग्लादेश के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। मेंडिस को बांग्लादेशी गेंदबाज दल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।

13:17 (IST)28 Jul 2019
वापसी करना चाहेगी बांग्लादेश

91 रनों से हार झेलने के बाद बांग्लादेश की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी। कप्तान तमीम इकबला को टीम को बेहतर ढंग से लीड करना होगा।

12:54 (IST)28 Jul 2019
खल सकती है मलिंगा की कमी

मलिंगा के अलावा पहले मैच में नुवान प्रदीप ने तीन विकेट लिए। धनंजय डी सिल्वा ने दो और लाहिरू कुमारा ने एक विकेट अपने नाम किया। ऐसे में आज टीम को मलिंगा की कमी खल सकती है।

12:23 (IST)28 Jul 2019
पहले मैच का ये था हाल

पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। उसके लिए कुशल परेरा ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने 48 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवरों में 223 रनों पर ही ढेर हो कर मैच हार गई।

11:52 (IST)28 Jul 2019
यादगार रहा आखिरी मैच

कुंबले के वनडे में 337 विकेट हैं जबकि मलिंगा ने अपने वनडे करियर का अंत 338 विकेटों के साथ किया है। मलिंगा के इस रिकॉर्ड के साथ उनका यह मैच यादगार रहा।

11:31 (IST)28 Jul 2019
मलिंगा ने छोड़ा कुंबले को पीछे

मलिंगा ने अपने आखिरी मैच में तीन विकेट लेकर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत के अनिल कुंबले को पीछे किया।

11:21 (IST)28 Jul 2019
जीत के साथ सीरीज का आगाज

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था।