वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को 15 दिसंबर (रविवार) से वनडे सीरीज खेलना है। टी-20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम की कोशिश वनडे का आगाज भी जीत के साथ करने की होगी। इस सीरीज में विंडीज टीम के विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल नहीं है। गेल मौजूदा समय में क्रिकेट से दूर हैं। परिवार और दोस्तों के साथ गेल क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। भले ही गेल क्रिकेट नहीं खेल रहे हों, लेकिन किसी न किसी वजह से वह सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं। गेल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गेल एक प्रफेशनल डांसर की तरह तरह डांस करते नजर आ रहे हैं। गेल का यह अंदाज फैंस को काफी भा रहा है और लगातार इस वीडियो के नीचे कमेंट्स कर रहे हैं।

गेल ने डांस के इस विडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में गेल शर्ट लेस होकर डांस कर रहे हैं। इस दौरान उनका सिक्स पैक एब्स भी दिखाई दे रहा है। गेल का यह वीडियो न्यू यॉर्क ट्रिप का है। गेल के इस डांस से फैंस इतने प्रभावित हुए कि उन्हें माइकल जैक्सन तक बता दिया। वहीं कुछ लोगों को गेल के इस अंदाज को सेक्सी कहा। जबकि एक फैन ने लिखा, ‘बॉस आन रॉक।’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘दुनिया में कोई भी आपकी तरह बिंदास तरीके से लाइफ एन्जॉय नहीं कर सकता आप अलग हैं बॉस।’

क्रिस गेल ने भारतीय दौरे से ठीक पहले संभावित खिलाड़ियों से अपना नाम वापस ले लिया था। गेल ने चयनकर्ताओं के सामने इस दौरे पर नहीं जाने की रिक्वेस्ट की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस साल आराम चाहिए। गेल 17 दिसंबर से शुरू हो रहे बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग से बाहर जाने का फैसला गेल ने लगातार क्रिकेट से होने वाली थकान की वजह से लिया है।

गेल अगले साल होने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं आईपीएल में एक बार फिर वह पंजाब की तरफ से बल्ला थामकर मैदान पर रनों की बरसात करेंगे। गेल को पंजाब ने पिछले सीजन एक करोड़ में खरीदा था और इस सीजन के लिए उन्हें टीम में रिटेन किया गया है।