भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप यादव का प्रदर्शन गेंद से शानदार रहा था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसे जारी रखना चाहेंगे। इंडिया टीवी के शो में बातचीत करते हुए कुलदीप ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न से कुछ दिन पहले ही चैट के जरिए मेरी बात हुई। इस दौरान उन्होंने मुझे कई तरह की टिप्स भी दी। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बाउंस मिलता है जो मेरे लिए मददगार साबित हो सकता है। वॉर्न ने मुझे सही लाइन लेंथ और ओवर द विकेट के बजाए राउंड द विकेट गेंदबाजी करने की सलाह दी।” कुलदीप ने आगे कहा, ”मैं पहली बार भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया खेलने जाउंगा। यह मेरा पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा और इसे मैं यादगार बनाना चाहूंगा। वहां गेंदबाजी करना मेरे लिए आसान नहीं होगा, लेकिन मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं।”
गेंदबाजी में बेसिक्स का अहम रोल होता है और मैं उन्हीं पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। इंग्लैंड के विकेट पर भारत की ओर से एक मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया में भी अपना जादू बिखेरना चाहेंगे। इंग्लैंड की पिच पर कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था और ऐसे में क्रिकेट के दिग्गज ऑस्ट्रेलिया में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
कुलदीप यादव के अलावा युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के टीम में होने से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। जबकि खलील अहमद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सरप्राइज करने का काम कर सकते हैं।