वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेट खिलाड़ी शाई होप ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऐसा कैच लपका जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने मैच का वीडियो पोस्ट किया है। होप ने न्यूजीलैंड की ओर से नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए टेलेंडर नील वेगनर का कैच लिया था। न्जूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए। उसके जवाब में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज के 215 रन पर आठ विकेट गिर चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद प्रशंसक युवा खिलाड़ी होप की तारीफ करने लगे। होप ने इस कैच के साथ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और मशहूर क्षेत्ररक्षक जोंटी रोड्स की याद दिला दी।
Catch a look at the CATCH that everyone is talking about. Shai Hope is the new SUPERMAN! @shaidhope #NZvWI pic.twitter.com/PaXxaeDIOc
— CricketWestIndies (@westindies) December 10, 2017
होप ने केमार रोच की बोलिंग पर वेगनर का बेहतरीन कैच लपका। उस वक्त शाई होप चौथे स्लिप पर थे। वेगनर सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने थे। होप ने अब तक 16 टेस्ट और 23 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। वह टेस्ट मैचों में अब तक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा वनडे में होप एक शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ छह टी20 मैच खेले हैं। होप अपने कॅरियर के शुरुआती दौर में ही हैं। वहीं, आऊट होने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के नील वेगनर मुख्य रूप से गेंदबाद हैं और बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं। वह अब तक 33 टेस्ट और 61 टी20 मैच खेल चुके हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पहला टेस्ट मैच हो चुका है। होप ने यह कैच दूसरे टेस्ट मैच में लपकी है। नौ दिसंबर से शुरू हुआ मैच 13 को समाप्त होगा। पहली पारी में वेस्टइंडीज की हालत ठीक नहीं है। न्यूजीलैंड के 373 रन के जवाब में वेस्टइंडीज के 215 पर आठ विकेट गिर चुके हैं।
