पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी को कश्‍मीर को लेकर किए गए ट्वीट के चलते सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्‍सा झेलना पड़ा। अफरीदी ने पांच फरवरी को ट्वीट के जरिए कश्‍मीर समस्‍या को हल करने की बात कही थी। उन्‍होंने लिखा, ”कश्‍मीर पिछले कई दशकों से निर्दयता का शिकार हो रहा है। अब समय आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली हैं। कश्‍मीर धरती पर जन्‍नत है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते।” अफरीदी ने अपने ट्वीट में iStandWithKashmir और KasmirSolidarityDay हैशटेग का प्रयोग भी किया। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान पांच फरवरी को कश्‍मीर दिवस मनाता है।

अफरीदी के ट्वीट लेकिन टि्वटर यूजर्स को रास नहीं आए। यूजर्स ने कहा कि आप कश्‍मीर के बजाय अपने देश की हालत को देखिए। कुछ यूजर ने अफरीदी को बलूचिस्‍तान के बारे में याद दिलाया। कुछ ने लिखा कि आपके देश की ओर से भेजे गए आतंकियों के कारण की कश्‍मीर हिंसा से जूझ रहा है। एक ने लिखा कि भारत के मामलों में दखल मत दीजिए।इस मुद्दे पर पाकिस्‍तानी और भारतीय यूजर्स भी आपस में भिड़ गए। कई यूजर्स ने गाली-गलौज भी किया।

अफरीदी टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं जबकि वनडे और टी20 टीमों से वह बाहर चल रहे हैं। वे इन दिनों सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने दुबई में फंसे पाकिस्‍तानियों को आजाद कराया था। इसके चलते उनकी काफी तारीफ हुई थी। अफरीदी ने पिछले साल वर्ल्‍ड टी20 के दौरान भी इस तरह का बयान दिया था। उस समय मोहाली में मैच के बाद उन्‍होंने कहा था कि उनके समर्थन के लिए काफी लोग आए। कश्‍मीर से भी लोग उनकी टीम के सपोर्ट को आए। इस बयान पर बाद में काफी बवाल हुआ था। जिसके बाद अफरीदी को सफाई देनी पड़ी थी।