पाकिस्‍तानी के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। अफरीदी ने यह फैसला उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाए जाने के बाद लिया है। इस संबंध में वे मंगलवार को कानूनी नोटिस भेजेंगे। दोनों के बीच तल्‍खी की शुरुआत रविवार को एक किताब के लॉन्‍च होने के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में अफरीदी ने कहा कि मियांदाद के लिए पैसा हमेशा मसला रहा। इसके चलते वे वर्ल्‍ड कप जीतने वाले कप्‍तान इमरान खान की बराबरी नहीं कर सकते। इस पर मियांदाद ने पलटवार करते हुए मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, ”मैं अफरीदी को चुनौती देता हूं कि वह अपनी बेटी की कसम खाएं और कहे कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के मैच नहीं बेचे।”

मियांदाद के बयान के बाद अफरीदी ने अपने वकीलों के साथ वीडियो क्लिप देखी और कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया। पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार अफरीदी और उनके वकील गहराई से मियांदाद के बयान को देख रहे हैं। 13 अक्‍टूबर को वे कानूनी नोटिस भेजेंगे क्‍योंकि 9 और 10 को मुहर्रम के कारण छुट्टी होगी। इससे पहले मियांदाद ने इमरान के साथ उनके रिश्‍ते को लेकर अफरीदी के बयान पर कहा, ”अफरीदी को कोई पूछ नहीं रहा है इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहा है। जहां तक मेरे और इमरान के बीच मतभेद की बात है तो प्रशंसकों को इस बारे में ज्‍यादा पता है और वे बेहतर जज हैं।

जावेद मियांदाद ने कहा- मैच फिक्‍स करते हैं अफरीदी, शाहिद ने कहा- पैसों के भूखे हैं मियांदाद

मियांदाद ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच जारी तनाव पर भी विवादित बयान दिया था। मियांदाद ने इंटरव्यू में कहा था, ‘हम शहादत के लिए तैयार हैं। हमारा देश धमकियों के आगे नहीं झुक सकता। मोदी नहीं जानते वो किस कौम को ललकार रहे हैं। चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर की वजह से भारत को आग लगी हुई है। भारत की अवाम से गुजारिश है कि इस….के खिलाफ मैदान में आएं। सड़कों पर उतरें और उसको साफ करें। आपके मुल्क में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी वजह से आपको मरवाना चाहते हैं।’