Scotland vs Srilanka, SCT vs SL 2nd ODI Live Cricket Score Streaming Online:  विश्वकप से पहले स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिनबर्ग के द ग्रेंज क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज का पहला मैच ख़राब मौसम और तेज बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में श्रीलंका इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।

ये पहली बार है जब श्रीलंका को विश्वकप की खिताबी दौड़ में नहीं गिना जा रहा है। इसके पीछे की वजह पिछले कुछ सालों में उनका ख़राब प्रदर्शन है। ऐसे में श्रीलंका ऐसे में श्रीलंका इस मैच में जोरदार प्रदर्शन कर बाकी टीमों को अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाना चाहेगा।

Scotland vs Srilanka LIVE Score Updates: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Live Blog

17:55 (IST)21 May 2019
करुणारत्ने आउट हुए

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने शानदार अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने सात चौकों की मदद से 88 गेंदों में 77 रन की पारी खेली।

17:19 (IST)21 May 2019
करुणारत्ने का शानदार अर्धशतक

अविष्का फर्नांडो के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का शानदार अर्धशतक। श्रीलंका ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 141 रन। क्रीज़ पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (55) और कुशाल मेंडिस (3) रन बनाकर खेल रहे हैं।

16:46 (IST)21 May 2019
अविष्का फर्नांडो का शानदार अर्धशतक

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत। सलामी बल्लेबाई अविष्का फर्नांडो का शानदार अर्धशतक। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए जोड़े 86 रन।

16:03 (IST)21 May 2019
पहले विकेट की साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाई दिमुथ करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो पहले विकेट के लिए अबतक 35 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

15:46 (IST)21 May 2019
श्रीलंका की अच्छी शुरुआत

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत। 3 ओवर में बिना कोई विकेट के नुकसान के बनाए 15 रन। क्रीज़ पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (5) और अविष्का फर्नांडो (8) रन बनाकर खेल रहे हैं।