Soctland vs Srilanka, SCT vs SL 2nd ODI Live Cricket Score Streaming Online: स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिनबर्ग के द ग्रेंज क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जायेगा। ख़राब मौसम और तेज बारिश के चलते इस सीरीज का पहला मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था। श्रीलंका इस सीरीज में खेले जाने वाले मैचों को विश्वकप से पहले प्रैक्टिस के रूप में देख रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्कॉटलैंड इस सीरीज में श्रीलंका को हारने की पूरी कोशिश करेगा।
स्कॉटलैंड के खिलाड़ी इसे रन बनाने, कुछ विकेट लेने और आत्मविश्वास हासिल करने के अवसर के रूप में देखेंगे। अफगान टीम के खिलाफ कोएज़र और मैकलियोड ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन क्या वे श्रीलंका के खिलाफ भी उस प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे? एडिनबर्ग में इस मैच में भी बारिश के पूर्वानुमान हैं ऐसे में इस मैच में भी बारिश वाधा] दाल सकती है।
Scotland vs Srilanka LIVE Score Updates: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
प्लेइंग इलेवन –
स्कॉटलैंड – काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैकलेओड, क्रेग वालेस, जॉर्ज मुन्से, माइकल लेस्क, टॉम सोल, सफयान शरीफ, अलसैदर इवांस, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील।
श्रीलंका – दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान ), लाहिरु थिरिमाने, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, इसुरु उदाना।
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस सीरीज का पहला मैच ख़राब मौसम और तेज बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में श्रीलंका इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
श्रीलंका ने विश्वकप से पहले अपना कप्तान बदला है। लसिथ मलिंगा की जगह दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में विश्वकप से पहले ये उनकी कप्तानी की भी परीक्षा होगी।
ये पहली बार है कब श्रीलंका को विश्वकप में कम आंका जा रहा है। ऐसे में श्रीलंका इस मैच में जोरदार प्रदर्शन कर बाकी टीमों को अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाना चाहेगा।
अफगान टीम के खिलाफ कोएज़र और मैकलियोड ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन क्या वे श्रीलंका के खिलाफ भी उस प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे?