SCO vs PNG, Scotland vs Papua New Guinea Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच सोमवार को आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 का 13वां मैच खेला जाएगा। यह मैच आईसीसी अकादमी दुबई में भारतीय समयनुसार सुबह 11:30 बजे से होगा। भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी।
पापुआ न्यू गिनी की टीम के लिए आईसीसी टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 अभी तक शानदार गुजरा है। पापुआ न्यू गिनी ने रविवार को नामीबिया को 81 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, स्कॉटलैंड ने सिंगापुर के हाथों करारी हार झेलने के बाद जोरदार वापसी की है। उसने केन्या को 31 रन से हराया और अब पापुआ न्यू गिनी को जोरदार टक्कर देने के लिए तैयार है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), कालम मैकलिओड, रिची बर्गिंटन, क्रैग वालेस, जार्ज मनसे, मिशेल लीस्क, टॉम सोल, सैफयान शरीफ, मार्क वाट, हमजा ताहिर।
पापुआ न्यू गिनी : असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, गौडी टोका, लेगा सिआका, चार्ल्स एमिनी, सेसे बायू, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नॉर्मन वनुआ, डेमिन रावू, नोसाइना पोकाना।
