Scotland vs Papua New Guinea, SCO vs PNG 5th ODI Dream11, Playing 11 Team Prediction: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का पांचवां मुकाबला मंगलवार को स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है। स्कॉटलैंड में एबरडीन के मैनोफील्ड पार्क में हो रहे इस मैच में पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

स्कॉटलैंड और पापुना न्यू गिनी दोनों ही टीमों ने अपने आखिरी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने इस मैच में भी गाविन मैन, एलसाडेर इवांस और एड्रियान नील को बाहर ही बैठाना उचित समझा। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले हमजा ताहिर इस मुकाबले में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हमजा ताहिर ने सबको प्रभावित किया है। उन्होंने पहले मैच में 4 और ओमान के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में 5 विकेट लिए थे।

इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को अपने पहले मैच में ओमान के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद उसने लगातार 2 जीत हासिल की। उसने 17 अगस्त को पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट और 18 अगस्त को ओमान को 85 रन से हराया। पापुआ न्यू गिनी का यह चौथा मुकाबला है। वह अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), कालम मैकलिओड, रिची बर्गिंटन, क्रैग वालेस, जार्ज मनसे, मिशेल लीस्क, टॉम सोल, सैफयान शरीफ, मार्क वाट, हमजा ताहिर।

पापुआ न्यू गिनी : असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, गौडी टोका, लेगा सिआका, चार्ल्स एमिनी, सेसे बायू, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नॉर्मन वनुआ, डेमिन रावू, नोसाइना पोकाना।

Live Blog

16:02 (IST)20 Aug 2019
पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन

असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, गौडी टोका, लेगा सिआका, चार्ल्स एमिनी, सेसे बायू, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नॉर्मन वनुआ, डेमिन रावू, नोसाइना पोकाना।

15:27 (IST)20 Aug 2019
यह है स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन

काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), कालम मैकलिओड, रिची बर्गिंटन, क्रैग वालेस, जार्ज मनसे, मिशेल लीस्क, टॉम सोल, सैफयान शरीफ, मार्क वाट, हमजा ताहिर।

15:18 (IST)20 Aug 2019
गेंदबाजी का फैसला

पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। स्कॉटलैंड ने वह मैच 3 विकेट से जीता था।

14:25 (IST)20 Aug 2019
स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी है। उसने 5 में से 4 मैच जीते हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उसे आखिरी हार 2017 में 8 अक्टूबर को मिली थी। तब वह 5 विकेट से हारा था।

13:04 (IST)20 Aug 2019
मेजबान को जीत का भरोसा

स्कॉटलैंड की टीम इस मैच को जीतने को लेकर काफी आशान्वित है। मैच से पहले आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उसने ऐसा संदेश देकर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए अपने इरादे साफ कर दिए हैं। https://twitter.com/CricketScotland/status/1163714727031316481

12:49 (IST)20 Aug 2019
टी20 में कर चुके हैं डेब्यू

हमजा ताहिर इस साल जुलाई में ही स्कॉटलैंड की वनडे क्रिकेट टीम के लिए चुने गए थे। हालांकि, वे टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। हमजा ने अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं।