नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच टी20 ट्राई सीरीज का पांचवां मैच गुरुवार को खेला जाना है। इससे पहले सोमवार को इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया था। जिसमें स्कॉटलैंड ने 58 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में नीदरलैंड्स की कोशिश आज जीत दर्ज कर हिसाब बराबर करने की होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद नीदरलैंड्स ने चौथे मैच में आयरलैंड को हराया था। नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर सेलेर की कोशिश स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने की होगी। वहीं काइल कोएट्जर की कोशिश भी स्कॉटलैंड को जीत दिलाने की होगी। इस मैच को आप Cricket Scotland Youtube channel पर लाइव देख सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन-
स्कॉटलैंड : जॉर्ज मुंसी, काइल कोएट्जर (सी), कैलम मैकलेओड, माइकल लेस्क, रिची बेरिंगटन, ओली मेल्स, मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), अलसैदर इवांस, एड्रियन नील, टॉम सोल, हमजा ताहिर।
नीदरलैंड्स : टोबीस विसे, मैक्स ओडोव्ड, बेन कूपर, पीटर सेलर (सी), बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यू), फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल मीकेरेन, क्लेटन फ्लॉयड, विक्रमजीत सिंह।


स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 252 रन बनाए थे, जबकि नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 96 रन कप्तान पीटर सेलेर ने बनाए।
यह मैच शाम 6 बजे शुरु किया जाएगा। तीनों देशों के बीच खेले जा रहे ट्राई सीरीज अब तक रोमांचक रहा है। ऐसे में आज एक हाई स्कोरर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कप्तान काइल कोइज़र ने भी पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेली थी। काइल कोइज़र मे 50 गेंद पर 89 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। अगर आप इस मैच को लाइव देखना चाह रहे हैं तो आप इसे Cricket Scotland Youtube channel पर देख सकते हैं।
आयरलैंड को हराने के बाद नीदरलैंड्स के हौसले बुलंद होंगे और वह स्कॉटलैंड को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
जॉर्ज मुंसे ने इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में महज 46 गेंदों में 127 रन बना डाले, जिसमें 5 चौके और 14 छक्के शामिल थे। वह एक बार फिर तूफानी पारी खेल सकते हैं।