भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अक्टूबर (शनिवार) से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के बाद भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश और भारत के बीच 3 नवंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज में भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे ऋषभ पंत का पत्ता बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से कट सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 24 अक्टूबर को होने वाले खिलाड़ियों के चयन में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। शिवम तेज गेंदबाजी के साथ-साथ धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेलते हुए महज 129 गेंद में नाबाद 212 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के जमाये। वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले आठवें भारतीय बने। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर लिस्ट ए मैचों में आबिद अली के सर्वश्रेष्ठ 209 रन के स्कोर को भी पीछे छोड़ा। उनके दोहरे शतक से केरल ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद केरल ने गोवा के 153 रन तक तीन विकेट झटक लिये, जिसके बाद खराब मौसम से मैच रद्द कर दिया गया। इस तरह गोवा संशोधित लक्ष्य से 104 रन से पीछे रह गया। केरल की जीत में सैमसन का सबसे बड़ा रोल रहा। सैमसन की यह पारी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका दिला सकती है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर भी संजू सैमसन को टी-20 टीम में लेने की वकालत कर चुके हैं।

संजू सैमसन अलग अलग प्रतियोगिताओं में अच्‍छा प्रदर्शन करते रहे हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। सैमसन के अलावा झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी ऋषभ पंत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।