भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक कि एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में यूवी क्लीन शेव में कानों में हैडफोन और गौगल लगा के बैठे हैं। यूवी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा “‘नया लुक, चिनका चमेला!! या कि मुझे अपनी दाढ़ी वापस लानी चाहिए।’
यूवी के इस तस्वीर को शेयर करते ही उनके फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने उनके इस नए लूक को पसंद किया तो कुछ लोगों को यूवी का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया। इसी बीच भारत की नंबर 1 टैनिस खिलाड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने यूवी को ट्रोल कर दिया। दरअसल सानिया को यूवी का ये लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने लिखा ‘क्या तुम अपनी डबल चिन छुपने के लिए पाउट कर रहे हो जिसके बारे में हमने बात की थी? अपनी दाढ़ी वापस लाओ।”
बता दें यूवी की इस तस्वीर पर अबतक लगभग 360000 लाइक आ चुके हैं। हालही में यूवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। संन्यास के बाद यूवी कनाडा ग्लोबल टी20 लीग खेलने चले गए थे। यूवी ने अचानक संन्यास के फैसले को लेकरएक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कारण को उजागर किया। यूवी ने बताया कि भारतीय टीम प्रबंधन को उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म कराने की जल्दी थी। खुद को साबित करने के लिए उनके सामने लगातार नई चुनौतियां रखी जा रहीं थीं।’ युवराज ने अफसोस जताया कि किसी ने भी उनसे बात नहीं की। टीम की योजनाओं को लेकर किसी ने भी उनसे जानकारी साझा नहीं की।
युवराज ने कहा, ‘मैं 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के 8-9 मैचों में से 2 मुकाबलों में मुझे मैन ऑफ द मैच चुना गया। कभी नहीं सोचा था कि इतनी अच्छी परफॉर्मेंस के बाद मुझे छोड़ दिया जाएगा। मैं चोटिल हो गया। मुझे श्रीलंका सीरीज की तैयारी के लिए कहा गया। फिर अचानक, यो-यो टेस्ट सामने आ गया। मेरे चयन के लिए यह एक यू-टर्न था। मुझे 36 साल की उम्र में अचानक यो-यो टेस्ट देना पड़ा। उसके लिए तैयारी करनी पड़ी। जब मैंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया तो मुझसे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया।’
