अभिनेता सलमान खान ने अपने टि्वटर हैंडल पर गुजरे जमाने के सितारों के क्रिकेट मैच का वीडियो पोस्‍ट किया है। इसका कैप्‍शन ‘यस्‍टरईयर क्रिकेट स्टार्स’ है। इस वीडियो में दिलीप कुमार, सायरा बानो, राज कपूर, शशि कपूर, शोभा खोटे, जीवन, शम्‍मी कपूर, जॉय मुखर्जी, महमूद और कई अन्‍य सितारे दिखाई देते हैं। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी यह वीडियो ट्वीट किया है। उन्‍होंने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर के मन में चल रहे उत्‍साह का भी जवाब दिया। सचिन ने लिखा, ”राज कपूर और दिलीप कुमार की टीमों के बीच पहला क्रिकेट मैच। इसका आयोजन 1956 में पटियाला के महाराजा ने किया।”

जानकारी के अनुसार दोनों टीमों में 26-26 खिलाड़ी थे। मैच में निरुपा रॉय और शम्‍मी कपूर ने बल्‍लेबाजी की शुरुआत की थी। सचिन ने इस वीडियो को रेयरेस्‍ट ऑफ रेयर बताया। सलमान खान की ओर से पोस्‍ट किए गए वीडियो की लंबाई 1.33 मिनट है। वहीं सचिन ने 44 सैकंड का वीडियो डाला है। सलमान के ट्वीट को 1769 बार रीट्वीट किया गया है। दोनों सितारों ने ट्वीट के जरिए पुराने जमाने के सितारों के फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि हाल के दिनों में फिल्‍मी सितारे कई बार फ्रेंडली मैच में नजर आ चुके हैं। रनबीर कपूर, अभिषेक बच्‍चन, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और बॉबी देओल जैसे सितारे कई बार चैरिटी के लिए फ्रैंडली मैचों का आयोजन कर चुके हैं।

https://twitter.com/Sachin_rt_10/status/818031315505348608