Sachin tendulkar car: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोश्ल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो शेयर किया है। सचिन ने अपनी बीएमडबल्यू कार को पार्क करते हुए ये वीडियो बनाया है। इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सचिन की कार बिना ड्राईवर के पार्क हो रही है और वे ड्राईवर के बाजू वाली सीट पर बैठे हैं। सचिन की ये कार ऑटोमैटिक पार्किंग कार है जो बिना ड्राईवर के अपने आप पार्क हो जाती है।
इस वीडियो को सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “अपनी कार को गैरेज अपने आप पार्क होते देखना बेहद रोमांचक है।ऐसा लगा मिस्टर इंडिया (अनिल कपूर) ने इसे कंट्रोल कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि बाकी सप्ताहांत मेरे दोस्तों के साथ रोमांचक होगा।” सचिन के इस वीडियो को ट्वीट करते ही फैंस से कमेंट आना शुरू हो गए। कुछ लोगो ने सचिन को सीट बेल्ट लगाने को भी कहा, वहीं कुछ ने लिखा एक्सिडेंट पार्किंग में भी होता है।
Thrilling experience to witness my car park itself in my garage. It felt like Mr. India (@AnilKapoor) had taken control!
I’m sure the rest of the weekend will be as exciting with my friends. pic.twitter.com/pzZ6oRmIAt— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 2, 2019
बता दें सचिन को महंगी कारों का शौंक है। उनके पास BMW 760Li (7 सीरीज), BMW i8, BMW 750Li M स्पोर्ट, फरारी 360 कार ड्राइव जैसी महंगी कारें हैं। भारत में फरारी 360 कार ड्राइव के मालिक बहुत कम लोग हैं। यह कार सचिन को डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर ऑटोमोबाइल कंपनी फिएट ने गिफ्ट की थी। इस कार को 2011 में 8000 किमी चलाने के बाद सचिन ने सूरत के कारोबारी और राजहंस ग्रुप के मालिक जयेश देसाई को 1.2 करोड़ रुपये में बेच दिया था।
