न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान काफी अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। निकोल्स ने जैक लीच की गेंद को सीधे खेला गेंद नॉन-स्ट्राइकर डारेल मिशेल की बैट पर लगी और मिड-ऑफ पर खड़े एलेक्स लीज के हाथों में चली गई। बहरहाल, ट्विटर पर निकोल्स ट्रेंड होते रहे। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गली क्रिकेट में नॉनस्ट्राइकर को आउट दिया जाता। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के बयान पर लोग तरह-तरह के कमेंट किया।
आईसीसी के नए नियम बनाने चाहिए- एक यूजर ने लिखा कि यह इस बात पर निरभर करता है कि उस एंड पर कौन बल्लेबाजी कर रहा है। मिशेल जिस तरह से इस सीरीज में बल्लेबाजी कर रहे हैं इंग्लैंड उसे तरजीह देता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भगवान ने मंजूरी दे दी.. अब आईसीसी कृपया इसे लागू कर दे। एक अन्य यूजर ने कहा कि आईसीसी को नए नियम बनाने चाहिए।
स्टीव बकनर की याद दिलाई- लोगों ने सचिन को पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की याद दिलाई। उन्होंने काफी बार सचिन को गलत आउट दिया था। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा होता अगर बकनर अंपायर होते। एक यूजर ने लिखा कि सर हमारे गली क्रिकेट में नॉन-स्ट्राइकर के पास बैट नहीं होता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमारे यहां नॉन स्ट्राइकर ही नहीं होता।
मार हो जाएगा- एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमने भी गली क्रिकेट खेला है, मार हो जाएगा पर नॉन स्ट्राइकर आउट नहीं होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सही कहे सर हम वही करते हैं। स्ट्राइकर और नॉन-स्ट्राइकर को एक ही गेंद को इतनी अच्छी तरह से मिडिल करते कभी नहीं देखा। अगर बैट नॉन स्ट्राइकर का हुआ तो मैच खत्म।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए। टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 109 रनों की पारी खेली। इसके अलाजवा टॉम ब्लंडल ने 55 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 264 रन बना लिए थे। जॉनी बेयरस्टो 130 और जेमी ओवरटन 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
