मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कोल्डप्ले बैंड के क्रिस मार्टेन मुबंई के एक सामुदायिक स्कूल में पहुंचे। यह उनका सप्राइज विजिट था। दोनों श्री गजे महाराज विद्यालय स्कूल में गए थे। इस कार्यक्रम में सचिन और क्रिस मार्टेन के अलावा सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर भी थीं। इसके अलावा वहां Global Citizens के सीईओ हुय्ज ईवान्स, नेशनल वीपी मधुकेश्वर देसाई और बीजेपी नेता पूनम महाजन भी मौजूद थीं। दोनों ने वहां पढ़ने वाले लगभग 120  बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ खूब मस्ती भी की। सचिन ने बच्चों के साथ तकरीबन 30 मिनट तक क्रिकेट भी खेला था। वहां पर बच्चों ने बेहतर शिक्षा, समानता को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाने वाले कदम और साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को जागरुक रखने के लिए क्या किया जाए ? इसपर बात की। बच्चों से इन मुद्दों पर निबंध भी लिखवाए गए थे। दोनों को वहां भेजने की योजना Global Citizen India द्वारा बनाई गई थी। यह संगठन 5 से 15 साल की उम्र के 600 से ज्यादा स्टूडेंट्स की मदद कर चुका है। इसके अलावा संगठन से जुड़कर HP ने भी 6 लैपटॉप डोनेट किए हैं ताकी बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल सके।

क्रिकेट खेलते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सचिन ने लिखा,’इन छोटे बच्चों की मुस्कुराहट से आउट होना दुनिया की किसी भी फिलिंग्स से हमेशा बेहतर है। मेरे छोटे-छोटे दोस्तों को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।’

देखिए फोटोज –

sachin-1 sachin-2 sachin-3 sachin-4 sachin

sachin-5 sachin-6