South Africa vs West Indies : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके जवाब में डिकॉक और हाशिम अमला ने तूफानी शुरुआत की लेकिन बारिश अपना कहर दिखा रही है और ये मैच रुका रहा जिसके चलते मैच 31 ओवर का खेला जाएगा।

आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल और आंद्रे रसेल दक्षिण अफ्रीका के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के पास बल्लेबाजी में गहराई है, लेकिन टीम के खिलाड़ियों को 50-50 ओवर के फॉर्मेट में ढलना जरूरी है। वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश के हाथों ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार को पीछे छोड़ वीडिंज की कोशिश वापसी पर होगी।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर फॉर्म का परिचय दिया। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर सकते हैं। रबाडा के अलावा इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन से भी गेल और रसेल को सावधान रहना होगा।

Live Blog

20:35 (IST)26 May 2019
फिर बारिश ने डाला खलल

31 ओवर का मैच निर्धारित किया गया था लेकिन एक बार फिर बारिश ने इस मैच में खलल डाल दिया है। केवल 12.4 गेंदों का ही खेल हो सका है।

20:17 (IST)26 May 2019
कमाल लय में दिख रहे हैं डिकॉक और अमला

डिकॉक और हाशिम  अमला कमाल की लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 96 पर पहुंच गया है। हाशिम अमला ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।

20:01 (IST)26 May 2019
31 ओवर का है मैच

बारिश के चलते अब ये मैच केवल   31 ओवर का खेला जाएगा। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस तरह से रणनीति बनाती हैं।

19:31 (IST)26 May 2019
अभी भी हो रही बारिश

एक समय लगा कि मैच अब थोड़ी सी देर में शुरू होने जा रहा है लेकिन फिर बारिश होने लगी और मैच को फिर से रोकना पड़ा। अभी भी बारिश हो रही है। 

18:27 (IST)26 May 2019
थोड़ी देर में शुरू हो सकता है मुकाबला

विंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा ये मैच एक बार फिर थोड़ी देर में शुरू हो सकता है। खबरों की मानें तो ये मैच अब 39-39 ओवर का ही खेला जाएगा। 

16:21 (IST)26 May 2019
थमी बारिश, शुरू हुआ मुकाबला

बारिश के कारण थोड़ी देर के लिए मुकाबला रुका हुआ था लेकिन अब फिर से इसका आगाज होने जा रहा है। 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 56 रन है।

15:46 (IST)26 May 2019
बारिश की वजह से रुका मैच

हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक के बीच 50 गेंदों में 55 रनों की साजेदारी पूरी हो चुकी है। इसी बीच बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है।

15:29 (IST)26 May 2019
6 ओवर का खेल खत्म

पहले 6 ओवर मे दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाज 18-18 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

15:14 (IST)26 May 2019
फॉर्म में डि कॉक और अमला

हाशिम अमला के बाक्विंटन डिकॉक ने भी चौके के साथ अपना खाता खोला। डि कॉक और अमला शुरुआती पावर प्ले का फायदा बेहतर ढंग से उठा रहे हैं। 

15:04 (IST)26 May 2019
अमला ने जड़ा चौका

पारी का पहला ओवर कप्तान जेसन होल्डर लेकर आए हैं। दूसरी ही गेंद पर हाशिम अमला ने चौका जड़कर अपना खाता खोला। अमला टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश में दिखाई पड़ रहे हैं।

14:54 (IST)26 May 2019
हाशिम अमला को आउट करना जरूरी

वेस्टइंडीज के गेंदबाज की कोशिश पावरप्ले के दौरान कम से कम रन देकर विकेट लेने की होगी। हाशिम अमला का विकेट वेस्टइंडीज के लिए बेहद जरूरी है।

14:44 (IST)26 May 2019
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की कोशिश अधिक से अधिक रन बनाने की होगी।