भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया को घरेलू वनडे सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद टीम इंडिया की नजरें तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी कंगारुओं को मात देने पर होंगी। हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को थोड़ी छूट दी है और वे अब साथी खिलाड़ियों से बातचीत के वीडियो शूट करते हैं। हाल ही में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की नई स्पिनर जोड़ी, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल का इंटरव्यू लिया। रोहित ने क्रिकेट के अलावा भी कई मुद्दों पर दोनों गेंदबाजों से बात की। रोहित ने दोनों से उनकी फेवरिट एक्ट्रेस, कार के बारे में जाना और ये भी पूछा कि वे अपनी महिला फैंस को कैसे हैंडल करते हैं। रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मेरा नया रोल: इन शर्मीले टीम मेट्स के बारे में ‘ खास जानकारी’ निकालना।” चहल ने भी फौरन ही जवाब दिया, ”तभी तो हम हमेशा आपको चाहते हैं भैया।”
That’s why we want you always bhaiya ?? @ImRo45
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 3, 2017
इंटरव्यू में हुई बातचीत कुछ इस प्रकार है:
रोहित शर्मा: आप दोनों की क्रिकेट के मैदान से बाहर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें कैसे हैंडल करते हैं, खासतौर पर महिला फैंस को?
यजुवेंद्र चहल: मैं बोलता बहुत हूं, मगर जब लड़कियां सामने आती हैं तो चुप हो जाता हूं। अगर मैं किसी को 5 या 6 साल से जानता हूं तब तो ठीक है, वर्ना कोई और पहली बार मेरे सामने आ जाए तो मैं बोल ही नहीं पता। सिर्फ मुस्कुराकर वहां से खिसक लेता हूं।
कुलदीप यादव: मेरे लिए ये कोई प्रॉब्लम नहींहै क्योंकि मैं ज्यादा बोलता ही नहीं। मैं किसी को कुछ टाइम से जानता हूं तो थोड़ी-बहुत बातचीत होगी नहीं तो मैं भी इसकी (चहल) तरह बहुत शर्मीला हूं। लड़कियों के आसपास ज्यादा रहा नहीं। स्कूल में भी क्रिकेट की प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान था।
रोहित: आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस?
यजुचेंद्र चहल: कैटरीना कैफ</p>
कुलदीप यादव: जैकलीन फर्नांडीज
रोहित: कौन सी कार के मालिक बनना चाहोगे?
यजुवेंद्र: पोर्श, कोई भी मॉडल चलेगा। मुझे मॉडल से मतलब नहीं।
कुलदीप: फोर्ट मस्टांग
वीडियो देखें:
