रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन करने वाली महिला रेसलर साक्षी मलिक ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान से रविवार को शादी कर ली। रोहतक के नांदल भवन में देर रात तक चले विवाहोत्सव में साक्षी ने सत्यव्रत के साथ सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इन दोनों की शादी में खेल जगत से लेकर राजनीतिक, फिल्मी और अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। रविवार सुबह से ही साक्षी और सत्यव्रत के घर पर शादी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी थीं, रस्में निभाई जा रही थीं। वहीं दिन में हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ साक्षी के घर पहुंचे। साक्षी और सत्यव्रत ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी और दोनों ने 2017 में शादी करने का फैसला किया था। साक्षी से दो साल छोटे सत्यव्रत 97 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में रेसलिंग करते हैं और 2010 के यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। इसके साथ ही वो 2014 कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर जीत चुके हैं।
रविवार शाम सत्यव्रत रोहतक की नई अनाज मंडी के सामने स्थित अपने आवास से बरात लेकर पहुंचे। साक्षी मलिक विवाहस्थल पर सिंड्रेला बग्घी में बैठकर आईं। इसके बाद सबसे पहले वरमाला की रस्म अदा की गई। इससे पहले दिन में सत्यव्रत के अखाड़े में टीके की रस्म संपन्न हुई। इन दोनों की शादी की सबसे खास बात यह रही कि दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार के दहेज या लेन-देन की शर्त नहीं रखी। सत्यव्रत के परिवार वालों ने लग्न टीका में महज चांदी का एक सिक्का स्वीकार किया। साक्षी और सत्यव्रत ने मंगलगीत के बीच अपने घरों पर परंपरागत रस्में निभाईं। रोहतक स्थित नांदल भवन में ही बारातियों का स्वागत किया गया। नांदल भवन को खूब सजाया गया था और रोशनी से जगमगा रहा था। यहीं पर बारात का स्वागत किया गया, फिर देर रात दोनों ने सात फेरों की रस्म निभाई और इसके बाद विदाई की सभी रस्में भी यहीं से निभाई गई।
https://twitter.com/SakshiMalik/status/848026310446243841
Wish you a very happy married life @SakshiMalik . Couldn't make it because of IPL camp. Best wishes for a life of joy and no kushti at home
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 2, 2017
Congratulations @SakshiMalik shaadi par. Happy married life apko aur satyawart ko 🙂
— Dipa Karmakar (@DipaKarmakar) April 3, 2017
Wishing @SakshiMalik a very happy wedded life. May u be blessed with happiness always and together u both share n achieve yr dreams. Bless u
— Deepa Malik PLY (@DeepaAthlete) April 2, 2017
Congratulations @SakshiMalik ?? https://t.co/7Co7gJdq6r
— Saina Nehwal (@NSaina) April 1, 2017
साक्षी मलिक को उनकी शादी पर अन्य खेल हस्तियों ने भी अपना शुभकामना संदेश भेजा। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने ही अंदाज में साक्षी मिलक को बधाई देते हुए लिखा, ‘आपको मेरी तरफ से वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं। मैं आईपीएल कैम्प की वजह से शादी में नहीं आ सका। आपको नए जीवन के लिए मेरी मंगलकामनाएं और तुम दोनों घर में कोई कुश्ती मत करना।’ वीरेंद्र सहवाग के आलावा जिम्नास्ट दीपा कर्माकर, पैरालंपियन दीपा मलिक और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी साक्षी मलिक को उनकी शादी पर ट्विटर के माध्यम से बधाई संदेश दिया।

