भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया से अपना पहला टेस्ट हार गया हो ,लेकिन जब दुनिया की दो बेहतरीन टीमें क्रिकेट खेलती है तो मैदान में कई बार रोमांच, तनाव और मजेदार मौक़े देखने को मिलते हैं। पुणे टेस्ट में भी एक बार ऐसा ही मौक़ा आया। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग कर रही थी। क्रीज पर ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ डटे हुए थे। और बॉलिंग के मोर्चे पर थे रवीन्द्र जड़ेजा। तभी दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि फील्ड में टेंशन बढ़ गया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्पोर्ट्समैनशिप दिखाई और बात आई गई हो गई।
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ क्या था। असल में मैच के दूसरे दिन कंगारु टीम बैंटिंग पिच पर थी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन था। और बैंटिंग पोजीशन पर थे स्टीव स्मिथ। दूसरे दिन के 12वें ओवर का चौथा गेंद फेंका गया। गेंदबाज़ थे रवीन्द्र जड़ेजा । गेंद बल्लेबाज को छुए बिना चली गई लेकिन विकेटकीपर ने पकड़ लिया। इस पर स्टीव स्मिथ ने अपने कंधों को हिलाकर रिएक्शन दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ जो बेहद ही मजेदार था, रवीन्द्र जड़ेजा ने भी स्टिव के रिएक्शन को बड़े ही फनी अंदाज़ में दोहराया। यूं तो रवीन्द्र जड़ेजा की इस प्रतिक्रिया को देखकर स्टीव नाराज़ हो सकते थे। लेकिन उन्होंने बस मुस्कुराकर ही टाल दिया। और अगली बॉल का सामना करने के लिए चले गये
लेकिन ये तस्वीर दूसरी हो सकती थी अगर ऑस्ट्रेलिया की ओर से बैटिंग के लिए पिच पर मैथ्यू हैडन या फिर रिकी पोटिंग होते। ये खिलाड़ी अपने जेस्चर के लिए खासे चर्चा में रहे हैं। हालांकि मैच के तीसरे दिन रवीन्द्र जड़ेजा अपने मकसद में कामयाब रहे और उन्हें अपना शिकार बनाया, लेकिन तबतक स्टीव अपना मकसद पूरा कर चुके थे। वे आउट होने से पहले 109 रन बनाकर अपना 18 टेस्ट शतक जड़ चुके थे।
देखिए क्या हुआ जब रवीन्द्र जड़ेजा ने स्टीव स्मिथ पर कसा तंज।
