भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को लताड़ लगाई है। हाल ही में संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा के फॉर्म को लेकर आलोचना की थी और कहा था, मुझे वह खिलाड़ी नहीं पसंद जो किस्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल जडेजा वनडे में परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, टेस्ट मैचों में वह पूरी तरह से गेंदबाज हैं। मैं 50 ओवर क्रिकेट के लिए प्लेइंग-XI में या तो बल्लेबाज या किसी स्पिनर को शामिल करना चाहूंगा

जडेजा ने उनकी इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है इस सबके बावजूद आपने जितने मैच खेले हैं उससे दोगुना मैच मैंने खेला है, और अभी भी खेल ही रहा हूं। उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों का सम्मान करना सीखिए। मैंने आपके के वर्बल डारिया के बारे में काफी सुना है।


बता दें कि विश्व कप में रविंद्र जडेजा को अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। इस बात को लेकर रविंद्र जडेजा की बहन भी सवाल उठा चुकी हैं। उनका कहना है कि जब टीम में और खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि जडेजा रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी भी रह चुके और नंबर एक ऑलराउंडर भी रह चुके हैं। जडेजा और मांजरेकर की इस कहासुनी को लेकर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब खिलाड़ी भी नेताओं की तरह होने लगे हैं, आप किसी की आलोचना या सवाल नहीं कर सकते, किसकी जगह टीम में शामिल किया गया हूं कि जगह जानते नहीं हो कितना मैच खेला है बोला जाने लगा है।