स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टि्वटर पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते लेकिन भी आते हैं तो अपने शब्दों से छा जाते हैं। शुक्रवार (14 जनवरी) को ऐसा ही एक मौका था जब जडेजा और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के बीच ट्वीट्स का आदान-प्रदान हुआ। शुरुआत फ्लिपकार्ट ने की और लिखा कि 19 जनवरी को उनके दफ्तर में भारत के बेस्ट ऑलराउंडर आ रहे हैं। उनके ट्वीट के अनुसार, ”भारत के नए ऑलराउंडर 19 जनवरी को आ रहे हैं। वह भारत के श्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। सोचिए वह कौन हैं?” इसके लगभग पौने घंटे बाद जडेजा का जवाब आया। उन्होंने लिखा, ”यह कोलावेरी डी क्यों? यह ऐलान करने से पहले मुझे बताना तो चाहिए था ना? कोई बात नहीं, 19 को मैच है… इस कार्यक्रम को 20 को खिसका दीजिए?”
जडेजा के जवाब के बाद तो दोनों ओर से ट्वीट का सिलसिला चल पड़ा। फ्लिपकार्ट ने लिखा, ”आप भी महान ऑल राउंडर के फैन हैं? वाह, हमें तो पता नहीं था।” इस पर जडेजा ने कहा, ”फैन?! मैं भारत का नंबर वन ऑल राउंडर हूं।” इस पर ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा कि आप पसंदीदा खिलाडि़यों में से एक हैं। लेकिन लगता है कि कुछ गलत फहमी हो गई है। आपके बारे में बात नहीं कर रहे हैं। इस पर भारतीय क्रिकेटर ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि आपके किसके बारे में बात कर रहे हैं। क्या कोई बताएगा।
India's new all-rounder is visiting us on January 19th. One of the best in India! Any guesses who it is?
— Flipkart (@Flipkart) January 14, 2017
Why this Kolaveri di? Should have informed me before announcing? Anyway, got a match on the 19th… let's push this to 20th?
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 14, 2017
फ्लिपकार्ट की ओर से अगला ट्वीट था, ”सर जडेजा, बुरा मत मानिए। लेकिन हम जानते हैं कि यह ऑल राउंडर सैंकड़ों भारतीयों के लिए आदर्श साबित होगा। पता नहीं आप उसकी बराबरी कर पाएंगे या नहीं।” इसके रवींद्र जडेजा थोड़े गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने लिखा, ”मेरा मजाक बनाना बंद कीजिए।” हालांकि साफ नहीं हो पाया यह बातचीत किस संदर्भ में थी। लेकिन माना जा रहा है कि जडेजा किसी ब्रांड के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे। यह ब्रांड शायद फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा।
@imjadeja You are also a fan of the great all-rounder? Woah, we didn't know 🙂 https://t.co/pKC9w1OzZ5
— Flipkart (@Flipkart) January 14, 2017
Fan?! I AM India's leading all-rounder!
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 14, 2017
Who are you talking about? Can someone help me figure it out? pic.twitter.com/IDJyjOMii0
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 14, 2017
@imjadeja Sir Jadeja. No offense. But we know this all-rounder will be the ideal for tons of Indians. Unsure if you can match up to him. https://t.co/mq20gHQK6B
— Flipkart (@Flipkart) January 14, 2017
