भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में उन्हें अपनी गेंदबाजी में अधिक कल्पनाशील बनने में मदद मिलेगी। अभ्यास पिचों पर सोमवार (6 फरवरी) को अभ्यास सत्र के दौरान गेंद अधिक उछाल नहीं ले रही थी लेकिन अश्विन इससे निराश नहीं हैं। उन्होंने बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘इस मैदान के मुख्य विकेट पर उछाल थोड़ी अधिक है। पूरी व्यवस्था शानदार है। आउटफील्ड पूरी तरह से हरी भरी है। यह स्पिनरों के लिये बड़ा मैदान है। आप छोटे प्रारूप के मैचों में गेंद को थोड़ा आगे पिच करा सकते हो। यहां की उछाल से आपको अधिक कल्पनाशील बनने में मदद मिलती है।’

बांग्लादेश के बारे में अश्विन ने कहा कि उनकी टीम मेहमान टीम को हल्के से नहीं लेगी और क्योंकि उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘वे न्यूजीलैंड का दौरा करके आये हैं और और हम सभी जानते हैं कि न्यूजीलैंड का दौरा करना आसान नहीं है।’