भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को साल 2016 का ‘आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी हासिल किया है। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। वह आईसीसी की ऑलराउंडरर्स रैकिंग में भी टॉप पर हैं। भारत के ही बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और अश्विन के जोड़ीदार रवींद्र जडेजा गेंदबाजों के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को 2016 आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा की और भारत के रविचंद्रन अश्विन को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी। अश्विन को यह अवॉर्ड 14 सितंबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016 के 12 महीनों की परफॉर्मेंस के आधार पर दिया गया है। इस अवधि में अश्विन ने 8 टेस्ट मैच खेले और 15.39 के औसत से 48 विकेट चटकाए। वहीं, वनडे में उन्होंने 3 मैचों में 47.66 के औसत से 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, टी-20 फॉर्मेट में अश्विन ने 18 मैच खेले और 6.42 के औसत से 25 विकेट चटकाए।
रविचंद्रन अश्विन का नाम टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए भी चुना गया है। टेस्ट क्रिकेट में 48 विकेट चटकाने के अलावा उन्होंने 9 इनिंग्स में 42 के औसत से 336 रन भी बनाए। वहीं, इंग्लैंड के साथ हुए आखिरी टेस्ट में 10 विकेट हासिल करने वाले रविंद्र जाडेजा को पहली बार गेंदबाजों की सूची में दूसरा स्थान मिला है। अब तक सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर दो भारतीय रहे हैं।
इसे पहले 1974 में लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। डी-कॉक ने 15 वनडे मैचों में 56.28 की औसत से 788 रन बनाए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
Ravichandran Ashwin is the ICC Cricketer of the Year, winning the Sir Garfield Sobers Trophy! Congratulations! #ICCAwards pic.twitter.com/OEEMK7GOda
— ICC (@ICC) December 22, 2016
VIDEO: @ashwinravi99 reflects on his @ICC Award. Up close and personal with 2016 International Cricketer of the Year https://t.co/DX7ZUcSj4S pic.twitter.com/21uDxldE01
— BCCI (@BCCI) December 22, 2016
.@ashwinravi99 (1st) & @imjadeja (2nd) top ICC Test rankings. The pair emulated @BishanBedi & Chandrasekhar (ranked 1st & 2nd) in 1974 pic.twitter.com/cgYoFGtIwg
— BCCI (@BCCI) December 21, 2016

