आलराउंडर हार्दिक पंड्या के 71 रनों की पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 474 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उमेश यादव ने भी आखिर में कुछ अच्छे शॉट जमाए और 21 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए जिससे भारत इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। पंड्या के टेस्ट क्रिकेट में तीसरे अर्धशतक के दम पर भारत ने पहले सेशन में 127 रन बटोरे। इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान अशगर स्टेनिकजई ने 104.5 ओवर तक नई गेंद नहीं ली। पंड्या ने अपनी पारी में 91 गेंदों का सामना करके दस चौके लगाये। उनकी पारी की विशेषता यह रही कि उन्होंने शाट जमाने के लिये ढीली गेंदों का इंतजार किया तथा इस बीच अपनी रक्षात्मक तकनीकी का भी अच्छा नमूना पेश किया। इस मैच से पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को लेकर चर्चाओं का माहौल काफी गर्म था। ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय बल्लेबाजों को राशिद खान के खिलाफ खेलने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

शिखर धवन और राशिद खान।

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजाई भी इस बात को भली भांति समझते थे, यही वजह रही कि उन्होंने सबसे अधिक गेंदबाजी राशिद खान से ही कराई। पहली पारी के दौरान राशिद ने 34.5 ओवर में 154 रन दिए और दो सफलताएं हासिल की। इसके साथ ही राशिद ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। दरअसल, राशिद डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए। आज से पहले कोई भी गेंदबाज अपने पहले टेस्ट मैच में इतने रन नहीं खर्चे थे।


राशिद से पहले पाकिस्‍तान के अमीर इलाही ने साल 1952 में भारत के खिलाफ ही 134 रन खर्च किए थे। इस मैच में राशिद खान के मुकाबले मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान को काफी कम ओवर फेंकने को मिले। नबी ने 13 ओवर में 65 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया। वहीं मुजीब उर रहमान ने 15 ओवर में 75 रन देकर एक विकेट चटकाया।