Afghanistan v Ireland in India : आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में लेग स्पिनर राशिद खान के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रनों से मात देने के साथ ही सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस मैच के दौरान अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक 5 विकेट झटकने का काम राशिद खान ने किया। राशिद ने चार ओवर के अपने स्पेल में 27 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा भी किया। टी-20 इंटरनेशनल मैचों के दौरान राशिद से पहले कोई भी गेंदबाज 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाया था। राशिद ने मैच के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आयरलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले केविन ओ ब्रायन (47 गेंदों पर 74 रन) को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर की तीन गेंदों पर तीन विकेट निकाले। इस तरह से राशिद ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए।
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्ट्रीलिंग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और उस्मान गनी ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआती चार ओवरों के दौरान ही टीम के स्कोर को 40 के पार पहुंचा दिया। गनी 13 और ज़ज़ई 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 81 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
मोहम्मद नबी की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 210 रन बनाने में कामयाब रही। 211 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और 32 रनों से मैच गंवा बैठी। आयरलैंड की ओर से सबसे अधिक 74 रन केविन ओ ब्रायन ने बनाने का काम किया। केविन ओ ब्रायन ने 47 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 74 रन बनाए।