भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को नेपियर वनडे को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। मैच रोकने की वजह मैदान पर आने वाली तेज धूप थी, सूरज की तेज रोशनी की वजह से खिलाड़ी खेल पर अपना ध्यान नहीं लगा पा रहे थे। बल्लेबाज की आंखों पर सूरज की रोशनी पड़ने से उनका ध्यान गेंद से हट रहा था। मैच के अंपायर शॉन हैग ने खिलाड़ियों की सेफ्टी को देखते हुए खेल को रोकने का फैसला किया। अंपायर ने कहा, ‘इस मैच के लिए हमारे पास आधे घंटे का समय अतरिक्त है, ऐसे में हमने खेल को रोकना ही जरूरी समझा।’ बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई थी। न्यूजीलैंड की टीम 38 ओवर में ही 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस वजह से मैच के लिए दोनों ही टीमों के पास अतरिक्त समय मिल गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विलियमसन के इस फैसले को दूसरे ओवर में ही गलत साबित किया।

मोहम्मद शमी ने पहले मार्टिन गप्टिल और फिर कॉलिन मुनरो को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया। पहले चार ओवर के दौरान ही न्यूजीलैंड अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा चुका था। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने अनुभवी रॉस टेलर और टॉम लेथम को एक ही अंदाज में आउट किया। चहल ने अपनी ही गेंद पर दोनों ही बल्लेबाजों का कैच पकड़कर न्यूजीलैंड को डबल झटका दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा समय तक नहीं ठहर सका।

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक 64 रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाया। विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने टीम के लिए 24 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट कुलदीप यादव ने झटके। वहीं चहल भी दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे। वहीं मोहम्मद शमी ने तीन बड़े विकेट अपने नाम किया।