इस सीजन पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला पेशावर जल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच रविवार 25 मार्च को खेला जाएगा। पेशावर जल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड की कोशिश फाइनल मुकाबले को जीत इस साल खिताब अपने नाम करने की होगी। पेशावर जल्मी के लिए फाइनल मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है, टीम के स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल इस अहम मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घुटने में चोट लगने की वजह से वह फाइनल मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। तमीम घुटने की इलाज के लिए बैंकाक निकल चुके हैं और ऐसे में उनका फाइनल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान भी मैदान पर तमीम संघर्ष करते नजर आ रहे थे। फील्डिंग करते समय वह अपना ध्यान मैच पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। तमीम पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से परेशान हैं, निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चोट की वजह से वह मैच के बाद मैदान पर खिलाड़ियों से मिलने भी नहीं आ सके थे।

Tamim Iqbal, Tamim Iqbal Batting, Tamim Iqbal Acid Attack, Acid Attack on Tamim Iqbal, Tamim Iqbal family, Tamim Iqbal Essex County Club, Cricket News, तमीम इकबाल, क्रिकेट समाचार, खेल समाचार
अपनी पत्‍नी के साथ बांग्‍लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल। (Source: Instagram)

घुटने में चोट की वजह से तमीम काफी समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए थे। लंबे अर्से के बाद फील्ड पर वापसी करने के बाद वो एक बार फिर इस परेशानी से गुजर रहे हैं। तमीम फाइनल मुकाबले में खेलने का रिस्क नहीं ले सकते थे और इसी वजह से उन्होंने इलाज कराना ही बेहतर समझा। तमीम ने अपनी चोट को लेकर कहा, ”वह डॉक्टर की सलाह पर ही फाइनल में खेलने का कोई फैसला लेंगे”।

चोट की वजह से तमीम कराची किंग्स के खिलाफ भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। तमीम पेशावर के काफी सीनियर खिलाड़ी हैं और टीम को उनसे फाइनल में काफी उम्मीदें भी थी। हालांकि, डैरेन सैमी की कप्तानी में पेशावर की टीम बिना तमीम के भी खिताब जीतने का दम रखती है। टीम के पास कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद है।