पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट से विशेष कोष बनाने के आग्रह के फैसले पर हो रही उनकी आलोचनाओं को खारिज किया। अंतरराष्ट्रीय टीमें सुरक्षा कारणों से 2009 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहीं। आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनी ने हाल में पीसीबी की इसलिए आलोचना की थी कि उसने आईसीसी से राजस्व नुकसान की भरपायी करने के लिए विशेष कोष बनाने का आग्रह किया था क्योंकि शीर्ष टेस्ट टीमें पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर रही हैं।
उन्होंने पिछले हफ्ते कहा, ‘यह शर्मनाक है कि पीसीबी ने ऐसा किया है, यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक है। आईसीसी के पास भीख का कटोरा ले जाने के बजाय पीसीबी को अपने खर्चों को कम करना और इन पर लगाम लगानी चाहिए।’ मनी ने पीसीबी को सलाह देते हुए कहा कि उसे अपने खर्चों को कम करना चाहिए और आईसीसी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह भारत के खिलाफ किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों में नहीं खेलेगा।
लेकिन शहरयार ने लंदन से कहा, ‘हम उन मुश्किलों को जानते हैं जिनका हम क्रिकेट के प्रबंधन के दौरान सामना करते हैं क्योंकि हमारे राजस्व को इस कारण से भी करारा झटका लगा है कि भारत 2007 के बाद से हमसे द्विपक्षीय श्रृंखला में नहीं खेल रहा और हमारे खर्चे भी मुद्रास्फीति के कारण बढ़ गए हैं।’
