पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान नए विवाद में घिर गए हैं और इस बार मामला पीसीबी के उनके मौजूदा ब्रिटेन दौरे पर उठाए जाने वाले खर्चे का है। सवाल उठाया जा रहा है कि क्या शहरयार को ब्रिटेन दौरे पर 1300 पौंड का दैनिक भत्ता मिल रहा है। सबसे पहले विवाद उस समय खड़ा हुआ जब पता चला कि वह ब्रिटेन छुट्टियां मनाने गए हैं। बाद में पता चला कि वह आधिकारिक काम कर रहे हैं जिसके बाद सवाल उठा कि क्या उन्हें ब्रिटेन के पूरे प्रवास के दौरान दैनिक भत्ता मिलेगा जो 30 दिन के लिए 39000 पौंड होता है।
पीसीबी को इसके बाद दो प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सफाई देनी पड़ी। पीसीबी ने रविवार (3 जुलाई) को स्पष्ट किया कि शहरयार को पीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपने काम के लिए कोई वेतन नहीं मिल रहा और आईसीसी वार्षिक बैठकों के लिए उनके यात्रा और रहने का खर्चा आईसीसी ने उठाया है। दैनिक समाचार पत्र जंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अध्यक्ष के रूप में शहरयार को ब्रिटेन प्रवास के दौरान लगभग 1300 पौंड का दैनिक भत्ता मिल रहा है।
बोर्ड ने इस पर स्पष्ट करते हुए कहा कि शहरयार को दैनिक भत्ते के रूप में दो लाख पाकिस्तानी रुपए (1300 पौंड) नहीं मिल रहे। पीसीबी अध्यक्ष के पास कोई वाहन नहीं है और वह यात्रा के लिए टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं और ब्रिटेन में अपने खर्चे पर रह रहे हैं। दैनिक भत्ते के 1300 पौंड में 500 पौंड भत्ता, 600 पौंड होटल के लिए और 200 पौंड यात्रा के लिए हैं। शहरयार इस दौरान 27 जून से तीन जुलाई तक आईसीसी के मेहमान रहे।