पेरिस ओलंपिक के लिए खेलों में अब एक महीने का समय ही बचा है। खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। देश के खिलाड़ी अब तक 100 ओलंपिक कोटा हासिल कर चुका है। भारत इस बार भी एक बड़ा दल पेरिस भेजने वाला है। पेरिस में जी जान लगाने वाले एथलीट्स और दल में शामिल एक्सिक्यूटिव काउंसिल मेंबर को मिलने वाले दैनिक भत्ते में जमीन-आसमान का फर्क है।
अधिकारियों को मिलेगा खिलाड़ियों से छह गुना भत्ता
द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के एक्सीक्यूटिव मेंबर्स को पेरिस में एक दिन के लिए 300 डॉलर यानी लगभग 25 हजार रुपए का दैनिक भत्ता दिया जाएगा। यह मेंबर्स पांच दिन पेरिस में रहेंगे। टोक्यो ओलंपिक में यह भत्ता 150 डॉलर प्रति दिन था। वहीं अगर खिलाड़ियों की बात करें तो उन्हें हर दिन के लिए केवल 50 डॉलर यानी 4172 रुपए दिए जाएंगे। टोक्यो में भी खिलाड़ियों को यही भत्ता दिया जाएगा।
पीटी उषा ने किया था फैसला
इस बजट को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और पूर्व एथलीट पीटी उषा ने पारित किया। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह फैसला 26 दिसंबर को किया। उषा भी पेरिस ओलंपिक जाएंगी लेकिन उनकी मेजबानी आईओसी करेगा। इस भत्ते के अलावा मेंबर्स को हर दिन के लिए 1000 डॉलर अलग से दिए जाएंगे।
खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए दिया जाएगा पैसा
आईओए हर खिलाड़ी को ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए एक खिलाड़ी दो लाख रुपए वहीं कोच और सपोर्ट स्टाफ को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। आईओए इसका पूरा खर्च नहीं उठाएगा। एथलीट्स और स्पोर्ट स्टाफ पर जो पैसा खर्च होगा उसका ज्यादातर हिस्सा खेल मंत्रालय देगा।
पीटी उषा ने खत लिखकर मेंबर्स से इसके लिए मंजूरी मांगी है। उन्होंन लिखा, ‘मैं आप सभी से बजट को लेकर मंजूरी मांगती हूं ताकि हम प्लान पर अमल कर सकें। इस बजट में भारतीय सरकार का फंड भी शामिल है। आपके रिव्यू और मंजूरी का स्वागत है। हम चाहते हैं कि यह जल्दी हो ताकी बिना देरी के काम किया जा सके।’ हालांकि आईओसी के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने बैठक की मांग की है।