T20 World Cup Qualifier 2020 Live Cricket Score Streaming Online, Papua New Guinea vs Bermuda Live Cricket Score Streaming: ग्रुप ए में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 का 5 वां मैच पापुआ न्यू गिनी और बरमूडा के बीच खेला जाएगा। टी 20 विश्व कप क्वालीफायर के सभी मैच दुबई स्थित आईसीसी अकादमी पर खेला जा रहा है। भारतीय समयनुसार यह मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होना है। भारत में इस मैच की कोई लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जाएगी। पापुआ न्यू गिनी और बरमूडा शनिवार को टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

शनिवार को दुबई के ICC अकादमी में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और खिलाड़ियों को बीच-बीच में अत्यधिक गर्मी के कारण संघर्ष करना पड़ सकता है। AccuWeather के अनुसार बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

पापुआ न्यू गिनी- टोनी उरा, असद वला (कप्तान), लेगा सियाका, चार्ल्स अमिनी, सेस बाऊ, चाड सॉपर / जॉन रेवा, किप्लिन डोरिगा (विकेटकीपर), नॉर्मन वनुआ, जेसन किला, नोसैनिया पोकाना, रिले हेकेर / डेमियन रावू।

बरमूडा– ओकेरा बेसके (विकेटकीपर), डायोन स्टोवेल (कप्तान), कमाउ लीवरॉक, डेल्रे रावलिन्स, एलन डगलस, जनेइरो टकर, डेलेन्ट डारेल, मलाकी जोन्स, रोडा ट्रॉट, जॉर्ज ओ’ब्रायन, डेरिक ब्रैंगमैन।