पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने 2 रन से जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से हसन अली मैच के हीरो रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा इमद वसीम और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा कॉलिन मुनरो ने 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 58 (42) रन बनाए। उनके अलावा रॉस टेलर ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
बता दें कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में नए खिलाड़ी एजाज पटेल को शामिल किया गया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान-ए के खिलाफ दिए गए शानदार प्रदर्शन के कारण एजाज को टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में स्थान मिला है।
वहीं न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने मैच से पहले कहा था कि, “इसमें कोई राज की बात नहीं है कि मैच में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका अहम होती है। हमने 14 सदस्यीय टीम में एक और स्पिन गेंदबाज को शामिल किया है।”स्टीड ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि यहां एजाज पिछले एक माह से न्यूजीलैंड-ए टीम के साथ खेल रहे हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में वह उन्हें सीरीज में मिलने वाले अवसर के लिए तैयार रहना चाहिए।”
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, मो.हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हसन अली, इमद वसीम, शादाब खान व उस्मान खान।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्क चैपमैन, कोरे एंड्रेसन, कॉलिन डे ग्रैंडहोमी, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ऐजाज पटेल व लॉकी फर्गसन।
पाक के कप्तान ने मैच से पहले कहा- यह हमारे लिए अहम सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया संग पिछली सीरीज अब इतिहास बन चुकी है। न्यूजीलैंड अच्छी टीम है। वह टी-20 क्रिकेट में अच्छा कर रही है। हम अपने मूमेंटम (अच्छे प्रदर्शन) को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। वैसे भी पहला मुकाबला हमेशा अहम होता है। ऐसे में हम अच्छी शुरुआत करने पर जोर देंगे।
कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्क चैपमैन, कोरे एंड्रेसन, कॉलिन डे ग्रैंडहोमी, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ऐजाज पटेल व लॉकी फर्गसन।
बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, मो.हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हसन अली, इमद वसीम, शादाब खान व उस्मान खान।
मुनरो के नाम केवल टी-20 के सबसे ज्यादा शतक ही नहीं बल्कि इनका औसत भी सबसे बेहतरीन है। ऐसे में मुनरो पाक के खिलाफ जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं।
कॉलिन मुनरो और केन विलिम्सन पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। मुनरो का पीएसएल का यह सीजन शानदार गुजरा था, ऐसे में पाक गेंदबाजों के खिलाफ वह बेहतर रणनीति के साथ खेल सकते हैं।
न्यूजीलैंड ने मार्च-अप्रैल के महीने में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था, वहीं उसके बाद ये टीम अब टी-20 की नंबर वन टीम पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है
इस टीम की सबसे मजबूत पक्ष को अगर देखें तो बाबर आजम इस टीम की एक मजबूत कड़ी हैं, जो टी-20 के मौजूदा समय के नंबर वन बल्लेबाज हैं, और शानदार लय में दिख रहे हैं।
कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन और टेलर जैसे खिलाड़ी इस टीम में हैं जो भले ही हाल फिलहाल में इंटरनेशनल क्रिकेट न खेले हों लेकिन फिर भी आईपीएल, सीपीएल जैसे लीग मुकाबलों में इन्होंने धमाल मचाया है।
हाल में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे मोहम्मद आमिर को एक बार फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें कि इस सीरीज के बाकी दोनों मुकाबले 2 और 4 नवंबर को खेले जाएंगे।
पाकिस्तान ने इस तीन मुकाबलों की सीरीज के लिए उसी टीम का चयन किया है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 का हिस्सा थी, वहीं ऐसे में शाबाद खान एक बार फिर अपनी फिरकी का जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं।
पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो ये टीम हाल फिलहाल में शानदार लय में नजर आ रही है, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस टीम ने टी-20 सीरीज में क्लीन स्विप किया था।
फखर जमान, हफीज, शाहिबजादा फरहान, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हुसैन तलत, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहिन शाह अफरीदी, उस्मान खान, हसन अली, इमाद वसीद, वकास और फहीम अशरफ।
न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से मैदान से दूर है। ऐसे में टीम की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सीरीज में धमाकेदार अंदाज में वापसी करने की होगी।
कैन विलियमसन (कप्तान), मार्क चापमान, कोलिन डी ग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, सेथ रांस, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउथी, रॉस टेलर, ग्लेन फिलिप्स और एजाज पटेल।