Pak vs NZ 3rd Test : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपनी उसी टीम के साथ तीसरे टेस्ट में भी उतरेगी जिस टीम के साथ उसने दुबई में दूसरा टेस्ट मैच जीता है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और लंच ब्रेक तक 4 विकेट खोकर टीम ने महज 73 रन ही बनाए लेकिन केन विलियम्सन की शानदार 89 रनों की पारी ने टीम को संभाला और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। ऐसे में दूसरे दिन का खेल दिलचस्प होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दुबई में मंगलवार को न्यूजीलैंड को पारी और 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरे मैच में जीत के हीरे रहे लेग स्पिनर यासिर शाह ने मैच में 184 रन देकर 14 विकेट हासिल किए और उन्हें मैच ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
केन विलियन्सन ने शानदार 89 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। उनके आउट होने के बाद टीम ने 200 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है।
केन विलियम्सन और वाटलिंग दोनों ही शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और न्यूजीलैंड का स्कोर अब 150 रन के पार चला गया है।
जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो काफी डगमगाई सी लगी लेकिन शुरुआती झटकों के बाद केन विलियम्सन और वाटलिंग ने पारी को संभाल लिया है और पाक गेंदबाजों के लिए मुश्किल का सबब बन रहे हैं।
4 शुरुआती झटके खाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को कप्तान विलियम्सन और वाटलिंग ने संभाला है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यूजीलैंड का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है और टीम ने 4 विकेट खोकर 73 रन बनाए हैं। ऐसे में पाक के गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं।
पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे विकेट के लिए एक छोटी सी साझेदारी कर ली है। कप्तान केन विलियमसन और जीत रावल संभलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 4 रन बनाकर शाहिद अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए।
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शाहीन अफरीदी सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट प्रारूप में पदार्पण किया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अब्बास के चोटिल होने के कारण बाहर होने से शाहीन को टीम में चुना गया है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पिछले मैच में बुरी तरह से हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड यहां वापसी कर सीीज जीतना चाहगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के खेलने पर संशय जताया जा रहा था। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, अब्बास के कंधे पर चोट लगी हुई थी और ऐसे में वह तीसरे टेस्ट मैच में अनुपस्थित रह सकते थे, लेकिन उनका खेलना अब तय माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी कोच क्रैग मैक्मिलन पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह की फिरकी के मुरीद हो गए हैं। मैक्मिलन ने कहा है कि उन्होंने यासिर की गेंदबाजी में जो डिप और ड्रिफ्ट है वो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने अपने बल्लेबाजों से भी कहा है कि वह तीन दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में यासिर के खिलाफ साफ रणनीति के साथ उतरें। यासिर ने दुबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 184 रन देकर 14 विकेट अपने नाम किए थे और किवी टीम को हार सौंपी थी।