इंग्लैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों में भी पाकिस्तान की शुरुआत हार के साथ हुई। पाकिस्तान को अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ वापस जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
बांग्लादेश की बात करें तो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ होने वाली ट्राई सीरीज को जीतने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा होगा। बांग्लादेशी खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान भी बड़ा उल्ट फेर करने को तैयार होंगे। टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान: शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हारिस सोहेल, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, आसिफ अली, इमाद वसीम, फखर जमान।
बांग्लादेश: मशरफे मोर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उपकप्तान), तमीम इकबाल, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन।
Highlights
बरिश की वजह से मैच छोटा किया जा सकता है। कुछ ओवर को कम किया जा सकता है, पाकिस्तान के लिए इस मैच का अहम ज्यादा है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने जा रहे मैच से पहले बारिश ने दस्तक दे दी है। इस बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया है।
पाकिस्तानी गेंदबाजों को इस मैच में नई रणनीति के तहत मैदान में उतरना होगा। बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द आउट कर पाकिस्तान की टीम मैच में पकड़ बना सकती है।
पाकिस्तान के गेंदबाज पिछले मैच में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सकें। अफगानी बल्लेबाज शुरू से ही पाक गेंदबाजों पर हावी नजर आए।
लगातार हार का सामना कर रही पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप से पहले आज अपनी टीम में सुधार करने का अंतिम मौका होगा। इस मैच के जरिए कप्तान सरफराज वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन कर सकते हैं।
शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप बांग्लादेश के लिए तरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शाकिब को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।
बांग्लादेशी टीम की कोशिश ट्राई सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड कप का आगाज भी जीत के साथ करने की होगी। बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज मौजूदा समय में टीम के लिए रन बना रहे हैं।
पाकिस्तान को अपने पहले वार्म अप मैच में अफगानिस्तान के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के सामने जीत दर्ज करना जरूरी माना जा रहा है।
पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि बल्लेबाज टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। इमाम उल हक, फखर जमान और बाबर आजम इस फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
पाकिस्तान ने इन्हीं गेंदबाजों के दम पर साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। गेंदबाज एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को सामने से आकर पाकिस्तान के युवा गेंदबाजों को समझाना होगा। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के दौरान इन गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी।
पिछले कुछ मैचों में कप्तान सरफराज अहमद की सबसे बड़ी परेशानी उनके गेंदबाज रहे हैं। वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर के टीम में आने के बाद बी टीम की गेंदबाजी संघर्ष करती दिखाई पड़ रही है।