Hasan Ali played a stellar role in Pakistan: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पीठ की तकलीफ के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड में विश्व कप के बाद से हसन अली इस समस्या के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि रिहैबिलिटेशन के बाद हसन का एमआरआई कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन से चार हफ्ते और आराम करने की सलाह दी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हसन लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है लेकिन उसकी पीठ की समस्या ठीक होने में समय लग रहा है।’’ पच्चीस साल के हसन पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में। उन्होंने तीनों प्रारूपों में 148 विकेट चटकाए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान एरोन फिंच मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं और उनकी कोशिश श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले फिट होने की है। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने फिटनेस हासिल करने के लिए शेफील्ड शील्ड सीरीज में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में रविवार को खेला जाएगा। फिंच ने पर्थ रेडियो सिक्सपीआर से कहा, ‘‘ इसकी शुरुआत पीठ में हल्के दर्द से हुई और मेरी मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव है। उम्मीद है इससे उबरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मैं पिछले एक सप्ताह से इससे जूझ रहा हूं।’’ एडिलेड के बाद मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ब्रिसबेन और मेलबर्न का दौरा करेगी। (भाषा इनपुट के साथ)