Pakistan vs Bangladesh : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले छठे अभ्यास मुकाबले की शुरुआत बारिश की वजह से नहीं हो पाई और ये मैच रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका है। पाकिस्तान को अपने पहले वार्म अप मैच में अफगानिस्तान के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के सामने जीत दर्ज करना जरूरी माना जा रहा था। वहीं बांग्लादेशी टीम की कोशिश ट्राई सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड कप का आगाज भी जीत के साथ करने की थी। बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज मौजूदा समय में टीम के लिए रन बना रहे हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का अभी टॉस भी नहीं हो सका है। ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि बारिश थम गई है और मैच थोड़ी ही देर में शुरू हो सकता है।
पिछले दो घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से दोनों टीमों के बीच टॉस नहीं हो सका है। पहला वार्ण अप मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के लिए यह मैच खेलना जरूरी है।