किसी टेस्‍ट सीरीज की तैयारी करना मुश्किल काम है और अगर आपके कोच अनिल कुंबले हों, तब यह मुश्किल और बढ़ जाती है। वेस्‍टइंडीज के दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने बल्‍लेबाजों की परीक्षा ली। लीक से हटकर सोचते हुए कुंबले ने टीम को ‘एक घंटे’ का टेस्‍ट खेलने को कहा। एक घंटे तक मुश्किल क्रिकेट ताकि क्रिकेटर्स मैच के लिए तैयार हो सकें। इस टेस्‍ट में बल्‍लेबाजों को एक घंटे तक बैटिंग करनी थी और गेंदबाजों को उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा बार आउट करना था।

सिर्फ एक बल्‍लेबाज ही कुंबले का यह टेस्‍ट पास कर सका। विराट कोहली, मुरली विजय, शिखर धवन जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाज एक घंटे तक टिककर नहीं खेल सके। विजेता रहे अंजिक्‍य रहाणे, जिनके बारे में माना जाता है कि वह क्रीज पर लंबे समय तक नहीं खेल पाते। कोहली तो 60 मिनटों में दो बार रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए।

READ ALSO: कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया पहुंची वेस्टइंडीज, टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका

शिखर धवन भी अच्‍छा नहीं खेल सके और दो बार आउट हुए। मुरली विजय भी अपने आेपनिंग जोड़ीदार की तरह फेल हो गए। केएल राहुल और चेतेश्‍वर पुजारा ने गेंदबाजों को मौका ही नहीं दिया कि वे उन्‍हें आउट कर सकें, वे दोनों रन आउट हो गए।

READ ALSO: कोहली की आक्रामकता पर बोले कुंबले, कंट्रोल नहीं करूंगा लेकिन हर चीज की सीमा है

अपने बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन से कुंबले खुश हैं या नाराज, ये तो वही जानें। रहाणे ने अपनी प्रतिभा साबित कर दी है और वेस्‍टइंडीज दौरे पर कुंबले उन्‍हें आगे कर सकते हैं। वेस्‍टइंडीज के साथ पहला टेस्‍ट 21 जुलाई से शुरू होना है।