न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हैमिल्टन टेस्ट में कीवी खिलाड़ी टॉम लाथम के कैच ने हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन लाथम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का शॉर्ट लेग के पास यह कैच लपका। प्रोटीज टीम के कप्तान डु प्लेसिस और टेम्बा बावुमा साझेदारी कर टीम को आगे ले जा रहे थे। मिचेल सेंटनर की एक गेंद पर डु प्लेसिस ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। शॉर्ट लेग पर खड़े लाथम पहले ही उनकी मंशा भांप गए। वे शॉट खेलने के दौरान ही अपने दांयी ओर दौड़ पड़े और एकदम सही समय पर उचित जगह पर पहुंच गए। गेंद जहां लाथम खड़े थे, वहीं पर आर्इ और एक हाथ से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने कैच लपक लिया। इस वाकये से डु प्लेसिस हैरान रह गए। एकबारगी तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह कैसे हो गया।
कमेंटेटर और दर्शक भी टॉम लाथम के इस कैच की वाहवाही करने से खुद को रोक नहीं पाए। लाथम के इस कैच से न्यूजीलैंड को छठी कामयाबी मिली। फाफ डु प्लेसिस 53 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 314 रन पर समाप्त हुई। उनकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 90 रन बनाए। लाथम ने बाद में बल्लेबाजी में भी रंग दिखाए और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जीत रावत के साथ पहले विकेट के लिए नाबाद 67 रन जोड़े। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। उसने वेलिंगटन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच जीता था।
How good!?
– Tom Latham’s in-close-running-one-hander to remove Faf du Plessis #NZvSA ^WN pic.twitter.com/8b2PtYvT6K
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 26, 2017
बता दें कि कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने भी इसी तरह का कैच लिया था। वे पाकिस्तान के खिलाफ पहली स्लिप में खड़े होने के बाद बल्लेबाज के शॉट खेलने से पहले ही लेग स्लिप में चले गए थे। इस कैच के बाद काफी सवाल भी हुए थे। लेकिन स्मिथ ने आईसीसी के नियमों के तहत ही इस कैच को लपका था। अब टॉम लाथम ने भी ऐसा ही किया है। नए नियमों के अनुसार, गेंद फेंके जाने के बाद जब बल्लेबाज शॉट खेलने की पॉजीशन ले लेता है तो फील्डर भी जगह बदल सकता है।

