टी10 क्रिकेट लीग-2018 का आगाज 21 नवंबर से हो चुका है। टूर्नामेंट में शुक्रवार को पंजाबी लेजेंड्स और नॉर्थ वारियर्स के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। नॉर्थ वारियर्स ने इस मैच में पंजाबी लेजेंड्स के सामने टी10 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। वारियर्स 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 183 रन बनाने में कामयाब रही। 184 रनों का पीछा करने उतरी लेजेंड्स की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 84 रन ही बना सकी और 99 रनों से यह मैच हार गई। पंजाबी लेजेंड्स के कप्तान ल्यूक रोन्ची ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ वारियर्स की शुरुआत शानदार रही और सलामी जोड़ी ने 6 ओवर में ही टीम के लिए 100 से अधिक रन जोड़ने का काम किया। लैंडल सिमन्स और निकोलस पूरन ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। सिमन्स को जहीर खान ने 36 रन पर कैच आउट कराया।
वहीं दूसरी ओर से निकोलस पूरन लगातार रनों की बरसात कर रहे थे। पूरन ने 25 गेंदों का सामना कर 77 रनों का योगदान दिया, अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान पूरन ने 10 छक्के और दो चौके भी लगाए। वहीं आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल और रोवमन पॉवेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों में 38 तो पॉवेल ने 5 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। रसेल ने अपनी पारी के दौरान 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
— Mr Gentleman (@183_264) November 23, 2018
184 रनों का पीछा करने उतरी लेजेंड्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 रनों के भीतर ही अपने पांच विकेट खो दिए। लेजेंड्स की ओर से सबसे अधिक 18 रन अनवर अली ने बनाया। गेंदबाजों की बात करें तो रवि बोपारा ने नॉर्थ वारियर्स की तरफ से सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किया।