World Cup 2019, New Zealand vs Sri Lanka : आईसीसी विश्वकप की शुरुआत के बाद 1 जून को श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। विश्वकप में हमेशा डार्क हार्स कही जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने चार साल पहले पहली बार विश्वकप के फाइनल तक अपना रास्ता बनाया था, इससे पहले इस टीम को 6 सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार केन विलियम्सन की कप्तानी में टीम युवा जोश के साथ क्रिकेट में नई इबारत लिखना चाहेगी। वहीं, संघर्ष भरे दिनों से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के सामने एक बार फिर से दुनिया के सामने जीत कर अपने आप को साबित करने की चुनौती होगी। श्रीलंका की कमान संंभाल रहे नए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के टीम को नया आत्मविश्वास दिलाना चाहेंगे। 2015 के बाद उन्होंने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है ऐसे में उनके सामने कम अनुभव में बेहतर करने की जिम्मेदारी होगी।
यह है प्लेइंग इलेवन:
न्यूजीलैंड– मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), टॉम लेथम (WK), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (C), लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा (WK), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा।
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (C), लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा (WK), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा।
न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), टॉम लेथम (WK), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 79 वनडे में 5.07 के इकॉनमी से 147 विकेट अपने नाम किए हैं। वह पिछले 9 वनडे में 4.33 के इकॉनमी से 19 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं।
पिछले वर्ल्ड कप के बाद से न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 2 बार इंग्लैंड में खेली है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को पारिस्थितयों से तालमेल बिठाने में दिक्कत हो सकती है।
कुशल मेंडिस अब तक 63 वनडे खेल चुके हैं। इनमें उनके 1692 रन ही हैं, लेकिन पिछले 10 वनडे से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इस दौरान 36 के ज्यादा के औसत से 362 रन बनाए। श्रीलंका की टीम का दारोमदार इसी टीम पर होगा।
मई 2016 के बाद से श्रीलंका एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाया है। 2017 में उसे जिम्बाब्वे ने उसे 3-2 से हराया था।
श्रीलंका की टीम पिछले कुछ मैचों में काफी उतार चढ़ाव देखें है। पिछले 2 साल में श्रीलंका (तीनों फॉर्मेट) के 9 कप्तान बदले हैं।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 105 मैच खेल गए हैं । इस दौरान 47 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है और 42 बार श्रीलंका को जीत मिली है।
न्यूजीलैंड की तरफ से श्रीलंका के खिला टिम साउथी का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है । उन्होंने 28.43 के औसत के साथ 15 मैच में 23 विकेट अपने नाम किए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने में सफल खिलाड़ियों में रॉस टेलकर का नाम शुमार है। रॉस टेलर ने 29पारियों में 881 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक और दो शतक शामिल है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी के मामले मलिंगा को का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ थिसारा परेरा सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 12 पारियों में 300 रन बनाए हैं जिसमें कए शतक और अर्धशतक शामिल है।
श्रीलंका की टीम के जीत का प्रतिशत पिछले विश्व कप के विश्व कप में मौजूदा टीमों के मुकाबले काफी कम रहा है। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 28.24 रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड का प्रदर्शन सुधरा है। 30 वनडे मैच में उसके जीत का प्रतिशत 63 रहा है। वहीं, श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा है, श्रीलंका की टीम को विश्वकप में जगह पाने के लिए क्वॉलिफायर खेलना पड़ा। 44 मैचों में उसे सिर्फ 10 मैच में ही जीत मिली है।
विश्व कप में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने ज्यादा मैच अपने नाम किए हैं। श्रीलंका ने 6 मैच में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड के चार मैच में ही जी मिली है।
सोफिया गार्डन में दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कार्डिफ में श्रीलंका की टीम को एक भी जीत नहीं मिली है। जबकि न्यूजीलैंड भी इस मैदान के पिछले तीन मैचों में हार का सामना कर चुकी है। न्यूजीलैंड ने यहां कुल छह मैच खेला है। तीन मैच में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई है जिसमें से 2013 में उसे एक जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हाल के दिनों में सुधरा है, पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ एक बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है जबकि चार मुकाबलो में जीत मिली है।
श्रीलंका की टीम के पिछले पांच मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका को सिर्फ एक जीत मिली है। उसके बाद टीम को चार मुकाले में हार का सामना करना पड़ा है।