NZ vs SA, New Zealand vs South Africa: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 25वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मुलाबला बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इस मैदान में खेला जाने वाला ये पहला मुकाबला है। इश मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की उम्मीदें संजोए रखने के लिए न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में जहां न्यूज़ीलैंड अबतक एक भी मैच नहीं हारी है वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ये विश्वकप एक बुरे सपने की तरह रहा है। लगातार तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से जीत मिली। वहीं उनका एक मैच बारिश के चलते धुल गया

बर्मिघम में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं। मैच के दौरान दोपहर के आस-पास कुछ बूंदाबांदी होने का अनुमान है। ऐसे में वातावरण में नमी रहेगी जिसका असर पिच पर भी पड़ेगा। ऐसे में यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की सम्भावना है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं ऐसे में मुकाबला टक्कर का होगा।

 प्लेइंग इलेवन –

दक्षिण अफ्रीका – हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (सी), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

न्यूज़ीलैंड –  मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, टॉम लाथम (डब्ल्यू), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट।

Live Blog

Highlights

    15:53 (IST)19 Jun 2019
    सोढ़ी का खेलना मुश्किल

    इस मैच में ईश सोढ़ी का खेलना मुश्किल लग रहा है। हो सकता है कि न्यूजीलैंड की टीम एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरे। वहीं, साउथ अफ्रीका को रबाडा और एनगिडी से काफी उम्मीदें हैं।

    15:28 (IST)19 Jun 2019
    मैदान में खिली धूप

    बारिश के चलते अभी तक टॉस नहीं हो सका है लेकिन अच्छी खबर है कि अब मैदान पर धूप खिल गई है। थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होने वाला है। 

    15:19 (IST)19 Jun 2019
    थोड़ूूी देर में शुरू हो सकता है मैच

    गीली पिच के कारण इस मैच में देरी हो रही है। ऐसे में अब बारिश थम गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हो जाएगा। 

    14:43 (IST)19 Jun 2019
    टॉस में देरी

    मैच से पहले हलकी बूंदाबांदी के चलते आउटफील्ड गीला हो गया है और टॉस में देर हो रही है।

    13:30 (IST)19 Jun 2019
    बोल्ट तुरुप का इक्का

    कीवी टीम की गेंदबाज भी शानदार चल रही है। ट्रेंट बोल्ट उसके लिए तुरुप का इक्का हैं जो दक्षिण अफ्रीका के ऊपरी क्रम को ढेर करने का दम रखते हैं। मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

    13:02 (IST)19 Jun 2019
    मध्य क्रम चिंता का विषय

    इस टीम के लिए चिंता शुरु से मध्य क्रम रहा है जो निरंतर नहीं हैं। मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विलियम्सन अच्छी फॉर्म में हैं तो अनुभवी रॉस टेलर भी लय में आ गए हैं।

    12:37 (IST)19 Jun 2019
    नगिदी की वापसी

    नगिदी का टीम में आना कीवी टीम के लिए चिंता बढ़ा सकता है। उनकी और राबादा की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपा सकती है। 10 टीमों की अंकतालिका में कीवी टीम दूसरे स्थान पर बैठी है। 

    12:09 (IST)19 Jun 2019
    फेहुलक्वायो अच्छी फॉर्म में

    गेंदबाजी में कागिसो रबादा और इमरान ताहिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। इन दोनों के अलावा आंदिले फेहुलक्वायो भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि लुंगी नगिदी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और इससे दक्षिण अफ्रीका को काफी मजबूती मिलेगी। 

    11:39 (IST)19 Jun 2019
    डी कॉक अच्छी फॉर्म में

    अफगानिस्तान के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। कीवी टीम के खिलाफ एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को बेहतर करना जारी रखना होगा जबकि मध्य क्रम को भी अपनी लय में आना होगा खासकर डेविड मिलर और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को। 

    11:20 (IST)19 Jun 2019
    ताहिर और फर्ग्यूसन का रिकॉर्ड

    इस विश्व कप में 11 से 40 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और न्यूज़ीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए हैं। दोनों ने सात-सात विकेटचटकाए हैं।

    11:00 (IST)19 Jun 2019
    कीवी टीम काफी संतुलित

    लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में काफी अंतर है। कीवी टीम काफी संतुलित है और बेहतरीन फॉर्म में भी। इस मैच में जीत दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी।

    10:45 (IST)19 Jun 2019
    अमला अच्छी लय में

    अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं। अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है।

    10:26 (IST)19 Jun 2019
    अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन

    अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी स्पिन के खिलाफ की कमजोरी दिखने को नहीं मिली थी।