NZ vs SA, New Zealand vs South Africa: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 25वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मुलाबला बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इस मैदान में खेला जाने वाला ये पहला मुकाबला है। इश मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की उम्मीदें संजोए रखने के लिए न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में जहां न्यूज़ीलैंड अबतक एक भी मैच नहीं हारी है वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ये विश्वकप एक बुरे सपने की तरह रहा है। लगातार तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से जीत मिली। वहीं उनका एक मैच बारिश के चलते धुल गया
बर्मिघम में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं। मैच के दौरान दोपहर के आस-पास कुछ बूंदाबांदी होने का अनुमान है। ऐसे में वातावरण में नमी रहेगी जिसका असर पिच पर भी पड़ेगा। ऐसे में यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की सम्भावना है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं ऐसे में मुकाबला टक्कर का होगा।
प्लेइंग इलेवन –
दक्षिण अफ्रीका – हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (सी), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
न्यूज़ीलैंड – मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, टॉम लाथम (डब्ल्यू), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट।
Highlights
इस मैच में ईश सोढ़ी का खेलना मुश्किल लग रहा है। हो सकता है कि न्यूजीलैंड की टीम एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरे। वहीं, साउथ अफ्रीका को रबाडा और एनगिडी से काफी उम्मीदें हैं।
बारिश के चलते अभी तक टॉस नहीं हो सका है लेकिन अच्छी खबर है कि अब मैदान पर धूप खिल गई है। थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होने वाला है।
गीली पिच के कारण इस मैच में देरी हो रही है। ऐसे में अब बारिश थम गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हो जाएगा।
मैच से पहले हलकी बूंदाबांदी के चलते आउटफील्ड गीला हो गया है और टॉस में देर हो रही है।
कीवी टीम की गेंदबाज भी शानदार चल रही है। ट्रेंट बोल्ट उसके लिए तुरुप का इक्का हैं जो दक्षिण अफ्रीका के ऊपरी क्रम को ढेर करने का दम रखते हैं। मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
इस टीम के लिए चिंता शुरु से मध्य क्रम रहा है जो निरंतर नहीं हैं। मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विलियम्सन अच्छी फॉर्म में हैं तो अनुभवी रॉस टेलर भी लय में आ गए हैं।
नगिदी का टीम में आना कीवी टीम के लिए चिंता बढ़ा सकता है। उनकी और राबादा की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपा सकती है। 10 टीमों की अंकतालिका में कीवी टीम दूसरे स्थान पर बैठी है।
गेंदबाजी में कागिसो रबादा और इमरान ताहिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। इन दोनों के अलावा आंदिले फेहुलक्वायो भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि लुंगी नगिदी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और इससे दक्षिण अफ्रीका को काफी मजबूती मिलेगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। कीवी टीम के खिलाफ एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को बेहतर करना जारी रखना होगा जबकि मध्य क्रम को भी अपनी लय में आना होगा खासकर डेविड मिलर और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को।
इस विश्व कप में 11 से 40 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और न्यूज़ीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए हैं। दोनों ने सात-सात विकेटचटकाए हैं।
लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में काफी अंतर है। कीवी टीम काफी संतुलित है और बेहतरीन फॉर्म में भी। इस मैच में जीत दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं। अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है।
अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी स्पिन के खिलाफ की कमजोरी दिखने को नहीं मिली थी।