NZ vs ENG, New Zealand vs England 3rd T20 Playing 11, Dream11 Team Prediction: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाना है। इससे पहले खेले गए पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत हासिल की है। ऐसे में आज के मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी। पहले मैच को इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता तो वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच को 21 रन से अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा जेम्स नीशम भी अच्छे टच में लग रहे हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों के पास टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने का शानदार मौका है। ऐसे में टीम कुछ बदलाव के साथ भी मैदान में उतर सकती है।
इस मैच को भारत में Star Sport Network के Star Sports Select 1 और Star Sports Select 1 HD पर देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
न्यूजीलैंडः कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, टिम सेफर्ट, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
इंग्लैंडः जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, जेम्स विंस, इयोन मोर्गन, जो डेनली, सैम बिलिंग्स, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन।