आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मैच शनिवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत की लय को बरकार रखने की होगी। वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश वापस जीत की पटरी पर लौटने की होगी। प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल क्वॉलिफाई करने के लिए उसे एक जीत की जरूरत है। न्यूजीलैंड की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर टॉप पर पहुंचने की होगी।

मौसम की बात करें तो लंदन में आज आसमान साफ होगा और दिनभर धूप खिली रहेगी। अगर बारिश होती भी है या किसी वजह से खेल में रुकावट होती है तो इसका फायदा न्यूजीलैंड को होगा। न्यूजीलैंड एक प्वॉइंट हासिल करते ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगी।

Live Blog

Highlights

    16:21 (IST)29 Jun 2019
    जीत का सबसे बड़ा कारण

    न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं। 

    15:48 (IST)29 Jun 2019
    फॉर्म में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

    सिर्फ इतिहास की दृष्टि ने ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की मौजूदा फार्म से भी पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में मेजबान और दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को 64 रन से हराया था।

    15:29 (IST)29 Jun 2019
    ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

    ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है। तटस्थ स्थल पर दोनों देशों के बीच खेले गये 20 एकदिवसीय में आस्ट्रेलिया की टीम 19 बार सफल रही है।

    15:10 (IST)29 Jun 2019
    7 मैचों में 11 अंक

    न्यूजीलैंड अपने सभी सात मैचों में एक ही टीम के साथ उतरा है। टीम के नाम 11 अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अपने बाकी दो मैचों में से कम से कम एक में जीत की जरूरत है।

    14:47 (IST)29 Jun 2019
    ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन

    गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच गंवाने के अलावा इस टूर्नामेंट में कुछ भी गलत नहीं किया और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।

    14:23 (IST)29 Jun 2019
    वॉर्नर के नाम 500 रन

    ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर लगातार रन बना रहे हैं। एरोन फिंच के बल्ले से अब तक 496 रन निकले हैं, जबकि डेविड वॉर्नर 500 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रन बनाने के सिलसिले को यूं ही बरकरार रखना चाहेंगे।

    14:03 (IST)29 Jun 2019
    वॉर्नर और फिंच से बड़ी पारी की उम्मीद

    फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है और वे इस टूर्नामेंट की सबसे सफल जोड़ी बनने के करीब है। वे मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं और दोनों ने तीन शतकीय साझेदारी कर विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है।

    13:45 (IST)29 Jun 2019
    ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत पर

    केन विलियमसन की कप्तानी में पाकिस्तान के हाथों पिछले मैच में टीम को इस टूर्नामेंट में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत की लय को बरकार रख अंक तालिका में खुद को टॉप पर रखने की होगी।

    13:22 (IST)29 Jun 2019
    जीत चाहेगी न्यूजीलैंड

    पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली बार हार का स्वाद चखने वाली न्यूजीलैंड की टीम में इस मुकाबले से एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम को लार्ड्स के मैदान में हराकर लय हासिल करने की कोशिश करेगी।

    13:07 (IST)29 Jun 2019
    पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद

    इस मैच के दौरान तापमान में वृद्धि होगी और बारिश की संभावना नहीं है। लिहाजा पूरे 50 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रह सकता है। पिछले मुकाबले को इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम किया था।