न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह पर क्राइस्टचर्च में दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि महमूदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है। महमूदुल्लाह ने आउट होकर लौटते समय बाउंड्री पर बैट मारा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी। इन दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक-एक डीमेरिट अंक जोड़ा गया है। न्यू जीलैंड ने शनिवार रात यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। ट्रेंट बोल्ट ने 2015 आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेला। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए। वह एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। 2016 में वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन वनडे गेंदबाज रहे।

बता दें कि मार्टिन गप्टिल के दूसरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर दूसरे मैच में जीत हासिल की। पहले मैच में नाबाद 117 रन बनाने वाले गप्टिल ने 118 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने जीत के लिये 227 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 13.5 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत के खिलाफ पिछली सीरीज 4-1 से हारने वाली कीवी टीम के लिए गुप्टिल का सर्वोच्च स्कोर 15 रन था। बांग्लादेश के खिलाफ 88 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाये।

बांग्लादेश को 226 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही और उसने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 59 रन बना लिये। न्यूजीलैंड का पहला विकेट हेनरी निकोल्स (14) के रूप में गिरा। इसके बाद केन विलियमसन और गप्टिल ने 143 रन की साझेदारी की। गुप्टिल को 29वें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान ने लिटन दास के हाथों लपकवाया। इसके बाद विलियमसन और रॉस टेलर ने टीम को जीत तक पहुंचाया।