भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों कोलंबो में हैं। जहां भारत श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है। इसी बीच हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक को उनकी याद सता रही है और उन्होंने इसको लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी डाला है।
सर्बियाई मॉडल नताशा स्टैनकोविक ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वे अपने बेटे अगस्त्या को गोद में लिए हुए हैं। नताशा ने लिखा, “वी मिस यू हार्दिक पंड्या।” इस पर भारतीय ऑलराउंडर ने कॉमेंट कर लिखा, “मिस यू टू बेबी सो मच।” उनकी यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है और अब तक करीब 240000 लाइक्स आ चुके हैं।
View this post on Instagram
बता दें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के सामने दुविधा होगी कि वह आखिरी मैच में प्रयोग करें या ‘क्लीन स्वीप’ के लिए विजयी संयोजन को बरकरार रखें।
शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता जबकि दूसरे मैच में मिली तीन विकेट से जीत में दीपक चाहर ने 69 रन की नाबाद पारी खेली। अब देखना यह है कि भारत पारी की शुरूआत के लिए शिखर धवन के साथ पृथ्वी साव को ही उतारता है या देवदत्त पड्डिकल या रूतुराज गायकवाड़ को मौका देता है।
पृथ्वी शॉ ने पहले दो मैच में 43 और 13 रन बनाये । शॉ को फिर मौका मिलता है तो उनकी कोशिश अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने की होगी। टीम प्रबंधन के सामने एक और दुविधा यह होगी कि आक्रामक ईशान किशन को ही उतारा जाये या संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया जाये। मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में अपनी जगह बरकरार रखेंगे।