T20 World Cup, Shakib Al Hasan banned for two years: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को मैच फिक्सिंग के एक पुराने मामले में आईसीसी ने दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। शाकिब अल हसन और संदिग्ध भारतीय सट्टेबाज दीपक अग्रवाल के बीच हुई बातचीत को शाकिब ने छिपाया। इसके बाद आईसीसी ने शाकिब को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया जिसमें एक साल का निलंबित प्रतिबंध भी शामिल है। शाकिब को बांग्लादेश, श्रीलंका और जिंबाब्वे की मौजूदगी वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की टीम में चुना गया था। इस दौरान उसके और अग्रवाल के बीच वाट्सऐप पर बातें हुईं। शाकिब अल हसन पर लगे दो साल के बैन के बाद उनके साथी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम भावुक दिखाई पड़े। मुशफिकुर रहीम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शाकिब को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया।
मुशफिकुर रहीम ने शाकिब अल हसन के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ 18 साल तक हम साथ खेले हैं। मैदान पर आपके बिना खेलने की सोचने मात्र भर से ही डर लगता है। हमें यकीन है कि आप जल्द ही एक चैंपियन की तरह टीम में वापसी करेंगे। आपको हमेशा मेरा और पूरा बांग्लादेश का समर्थन रहेगा। मजबूत रहो इंशा अल्लाह’। मुशफिकुर रहीम के अलावा बांग्लादेशी प्रशंसकों ने भी इस मुश्किल की घड़ी में शाकिब का सपोर्ट किया।
जबकि शाकिब ने एसीयू को बताया कि अग्रवाल के किसी भी आग्रह को स्वीकार नहीं किया और ना ही कोई जानकारी दी, उसने कोई सूचना मुहैया नहीं कराई जिसके लिए आग्रह किया गया था और ना ही अग्रवाल से उसने कोई पैसा या अन्य कोई इनाम लिया। हालांकि इस दौरान उसने कभी भी इस संपर्क के बारे में एसीयू या किसी अन्य संबंधित अधिकारी को कोई जानकारी नहीं दी। बता दें कि शाकिब के लगे बैन से अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 सीरीज से पहले बांग्लादेश की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।


